अलामोडॉम में बीस साल बाद वापस लौटेगा रॉयल रम्बल

WWE के इतिहास में रॉयल रम्बल, रेसलमेनिया के बाद सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय पीपीवी माना जाता है। आपको बतादें की WWE द्वारा एक साल में कराये जाने वाले चार महत्वपूर्ण पीपीवी में से रॉयल रम्बल है। इसके अलावा रैसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज मुख्य हैं। अगर रॉयल रम्बल की बात करें तो यहाँ खेलने और जीत जाने के बाद सुपरस्टार्स का सीधा रुख रैसलमेनिया के लिए बन जाता है, जहाँ वो मेन इवेंट में हिस्सा लेते हैं। अगली साल होने वाले पीपीवी रॉयल रम्बल को लेकर एक ख़ास खबर आई है और ख़ास खबर है, रॉयल रम्बल 29 जनवरी, 2017 में टेक्सास के अलामोडोम में होने जा रहा है। 1977 के बाद ये पहला मौका होगा जब WWE रॉयल रम्बल को अलामोडोम में कराने जा रहा है। रॉयल रम्बल की सबसे बड़ी हाइलाइट है, 30 सुपरस्टार्स का रिंग में आना जहाँ दोनों ब्रांड्स रॉ और स्मैक डाउन के सुपरस्टार्स भाग लेते हैं, वहीँ विनर को डायरेक्ट रैसलमेनिया में खेलने का मौका मिलता है। अलामोडोम में इससे पहले 1997 में रॉयल रम्बल खेला गया था। जहाँ लगभग WWE के 60000 फेंस ने इस पीपीवी का जमकर लुत्फ़ उठाया था। इस रॉयल रम्बल को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने जीता था। उसके बाद ऑस्टिन ने दो और रॉयल रम्बल मेचिस जीते और वो रॉयल रम्बल पीपीवी में तीन मैच जीतने वाले पहले सुपरस्टार बन गए। WWE कंपनी अगले साल होने वाले पीपीवी रॉयल रम्बल के लिए सबसे ज्यादा ऑडियंस करना चाहती है। जो अभी तक की किसी भी रॉयल रम्बल में नहीं बनी है। रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा ऑडियंस का रिकॉर्ड अभी भी अलामोडोम के नाम है, जहाँ 1997 में हुई रॉयल रम्बल में 60000 दर्शकों ने भाग लिया था। जो अभी तक का किसी भी रॉयल रम्बल में दर्शकों के होने का रिकॉर्ड है। इस रॉयल रम्बल को जीतने वाले सुपर स्टार स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन थे। अगले साल होने वाले रॉयल रम्बल के लिए कुछ ख़ास खबर तो नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है की रॉयल रम्बल मैच के लिए 15 सुपरस्टार्स रॉ से और 15 सुपर स्टार्स स्मैकडाउन से होंगे।