एक सेलेब्रिटी के तौर पर इंटरनेट एक अच्छी चीज नहीं है, जहां भी आप जाएंगे, और जो भी आप करेंगे, लोग आपको हमेशा ही फॉलो करेंगे।ऑनलाइन आपकी मूवमेंट पर नज़र रखेंगे, और उन्हें पोस्ट करेंगे। हालांकि कभी-2 ये कभी ज्यादा भी हो जाता है, जब इंटरनेट आपकी निजी जिंदगी के बारे में गलत ख़बरें पोस्ट करें। इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ, जब जॉन सीना के कार हादसे में मौत की अफ़वाह सामने आई थी। अब Wrestlingnewssource की रिपोर्ट के अनुसार एक और पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन के बारे में ऐसी ही अफ़वाह सामने आई है, जैसे सीना के बारे में आई थी। रिपोर्ट के अनुसार बिग शो की कार एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई। ये अफ़वाह एक ब्लॉग के जरिए आई, और पिछले कुछ दिनों में ये काफी जल्दी ऑनलाइन वायरल भी हो गई। जैसे ही ये अफ़वाह मेन स्ट्रीम मीडिया तक पहुंची, द एसोसिएटिड़ प्रेस ने WWE से पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन के बारे में जानकारी ली, और जल्द ही उसी सिलसिले में प्रेस रिलीज जारी कर उन अफ़वाहों को झूठा करार दिया। AP फ़ैक्ट चैक: बिग शो अभी जिंदा है। "WWE के ब्लॉग के नाम से जो खबर सामने आई थी कि, प्रोफेशनल रैसलिंग स्टार बिग शो की कार हादसे में मौत हो गई हैं, वो खबर झूठी हैं।" क्रिस बेलिट्टी जो वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट के स्पोकपर्सन है, उन्होंने कहा कि बिग शो, जिनका असली नाम, पॉल डोनाल्ड वाइट II हैं, वो अभी जिंदा और स्वस्थ हैं। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वो ब्लॉग साइट का WWE की ऑफिशियल साइट से कोई लेना देना नहीं हैं। 10 दिसंबर को द शॉर्ट रिटन ब्लर्ब ने ये दावा किया कि बिग शो को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मंडे को 44 वर्षीय पूर्व चैम्पियन ने ट्विटर पर जिम में ट्रेनिंग करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की थी। उस ट्वीट को WWE के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने दोबारा रीट्वीट किया। ये रहा वो ट्वीट, जिसमें बिग शो जिम के अंदर पसीना बहाते नज़र आएं।
बिग शो रैसलमेनिया 33 में अपने रिटायरमेंट मैच के लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 5 दिसंबर को हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में देखा गया था, जहा पूर्व WCW स्टार ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए पूर्व WWE वर्ल्ड चैम्पियन सैथ रॉलिंस का सामना किया था। उस मैच की हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते है।