लगता है कि जुलाई का महीना रूसी लाना के लिए सबसे यादगार महीनों में से एक होने वाला है। पहले उनके मंगेतर रुसव ने बैटलग्राउंड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बरकरार रखा और अब यह जोड़ी एकसाथ अपनी जिंदगी का नया अध्याय लिखना शुरू करने की तैयारी कर चुकी है। पिछले वर्ष नवंबर में इंगेजमेंट करने वाले इस कपल ने 29 जुलाई को शादी कर ली और अब आधिकारिक रूप से वह पति-पत्नी बन गए हैं। दुल्हन बनी लाना इस अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने शादी से पहले व बाद के फोटो अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। नीचे फोटो देखिए जो लाना ने शेयर इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं :
#RavishingBride wedding dress by @oliazavozina ? #RusevandLanaWedding A photo posted by CJ Perry (@thelanawwe) on
उनकी शादी मलिबू बीच पर हुई और पूरे इवेंट की रिकॉर्डिंग टोटल डिवास के लिए हुई।
Edited by Staff Editor