मौजूदा NXT चैम्पियन समाओ जो ने अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा अपने बारे में फैल रही एलबो इंजरी की अफवाह को ग़लत ठहराया है। जैसा कि हम इस ट्वीट में देख सकते हैं कि जो ने इस अफवाह को नकारा है।
ये अफवाह पिछले हफ्ते शुरू हुई थी जब इस पूर्व TNA चैम्पियन ने अपने बाज़ू पर टेप लगाकर फाइट की थी। समाओ जो ने इस साल मई में NXT में अपना डैब्यू किया और तब से ही वो WWE से जुड़े हुए है। अपने बेहतरीन समाओ सबमिशन की वजह से काफी प्रसिद्ध है, उन्होने NXT में फेस के तौर पर अपना करियर शुरू किया, लेकिन अब वो इस बिजनेस के सबसे बड़े विलन में से है। NXT टाइटल को हासिल करने के लिए कुछ असफल प्रयास के बाद जो ने आखिरकार 21 अप्रैल को फ़िन बैलर को हराकर NXT चैंपियनशिप अपने नाम की। WWE में आने से पहले जो WWE के विरोधी प्रोमोशन TNA के एक बड़े स्टार थे। अपने TNA के सफर के दौरान जो ने दो बार X-डिवीज़न चैम्पियनशिप जीती और साथ ही में वो एक बार वर्ल्ड चैम्पियन भी बने।