शिनसूके नाकामूरा ने अपने होमटाउन ओसाका, जापान में समाओ जो को हराकर एक बार फिर NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया। जो की हार के बाद उनके आगे के प्लान के बारे में चर्चा तेज हो गई है। givemesport.com की रिपोर्ट के अनुसार नाकामूरा और जो की फिउड अब खत्म हो गई है और अब जो WWE से ग्रीन सिग्नल का इंतज़ार कर रहे है, ताकि वो मेन इवेंट में डैब्यू कर सके। रिपोर्ट के अनुसार उनके लिए डैब्यू करने के लिए रॉयल रंबल बिल्कुल सही इवेंट रहेगा। जो के लिए NXT के पास मौजूदा समय में कोई प्लान नहीं है, क्योंकि उन्हें हाल में हुई NXT टेपिंग्स में जगह नहीं मिली। दूसरी तरफ बॉबी रूड को NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बना दिया गया है। ओसाका, जापान में शिनसूके नाकामूरा vs समाओ जो के बीच हुए मैच की एक झलक।
NXT टेकओवर, टोरोंटो में शिनसूके नाकामूरा के खिलाफ जो की जीत से सबको काफी हैरानी हुई थी और यह खबर भी सामने आ रही थी कि उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में नहीं बुलाया जाएगा। हालांकि अब जब वो चैम्पियन नहीं है और रॉयल रंबल भी नजदीक आ रहा है, तो जो का मेन रोस्टर में डैब्यू ज्यादा दूर नहीं है। एजे स्टाइल्स की तरह जो के लिए भी मेन रोस्टर में आने के लिए रॉयल रंबल से अच्छा मंच नहीं मिल सकता। वो रॉ में आएंगे या स्मैकडाउन लाइव में इस बात से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता, लेकिन WWE कब क्या कर जाएँ इस बात का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। WWE उन्हें रोडब्लॉक पीपीवी में ला सकती है, जहां वो रोड तो रैसलमेनिया से पहले रुसेव के साथ फिउड में आ सकते है। जो के मेन रोस्टर में आने से यह सवाल भी उठता है कि रैसलमेनिया में उनके लिए क्या प्लान होगा। कई रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़े स्टेज पर फैंस को ब्रॉक लैसनर vs समाओ जो के बीच क्लैश देखने को मिल सकता है। जो जिस भी ब्रैंड में जाएंगे उसे फायदा ही होगा। हालांकि जॉन सीना की गैरमौजूदगी में स्मैकडाउन लाइव को समाओ जो की ज्यादा जरूरत है। इस रॉयल रंबल से काफी उम्मीदें है, कुछ ड्रीम मैच, कई बड़ी वापसी साथ में कुछ स्टार्स के डैब्यू। निश्चित ही इस साल का रॉयल रंबल बहुत खास होने वाला है। समाओ जो के खिलाफ मिली जीत के बाद सेलिब्रेट करते शिनसूके नाकामूरा।