अगर आप शाशा बैंक्स के फैंन हैं, तो आप सब के लिए एक खुशखबरी हैं। हाल ही में मिसीसिप्पी में शाशा स्मैकडाउन को प्रोमोट कर रही थी, जब सनहेराल्ड ने उनसे बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जो भी इंजरी उन्हें हुई थी, अब वो उससे उभर चुकी हैं और अब वापसी को तैयार हैं। उन्होने कहा, "WWE में कब क्या हो जाए, किसी को नहीं पता। जो भी रेफरी के साथ हुआ, वो एक एक्सीडेंट था। अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं। इससे एक बात तो साफ हो गई कि हम जल्द ही शाशा बैंक्स जल्द ही WWE में नज़र आने वाली हैं। द बॉस ने समर रे के खिलाफ WWE सुपरस्टार्स टेपिंग्स के दौरान रिंग में वापसी तो कर ही ली हैं। उनकी इंजरी से पहले WWE का प्लान उन्हें डीवा चैम्पियन शारलेट के साथ चैंपियनशिप के लिए लंबे समय तक भिडाना था। हालांकि यह देखना होगा, उनकी इंजरी से WWE का प्लान कितना बदला हैं, क्योंकि आज की रॉ में शारलेट और डैना ब्रूक का सामना नतालिया और बेक्की लिंच से मनी इन द बैंक में होगा। शाशा को 15 मई को एक मेन इवेंट के दौरान चोट लगी थी। जब वो 6 विमेेंस टैग टीम का हिस्सा थी, तो रेफरी की लात उनके सर पर लगी थी। लेखक- अनुतोष, अनुवादक- मयंक महता