Amarillo Globe-News को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कुछ मुद्दों को लेकर बात की। रॉ के टैग टीम चैंपियन सैथ रॉलिंस से इस इंटरव्यू में पूछा गया कि वो शो ऑफ शोज्स में किसके खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे, तो जवाब में सैथ ने यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन का नाम लिया। आपको बता दे कि सैथ रॉलिंस को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ज्यादा मौका नहीं मिला है, रैसलमेनिया 31 में सैथ ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश करवाया था और खिताब जीता था। अब सैथ रॉलिंस टैग टीम चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में है जिनमें उसके साथ पूर्व चैंपियन कर्ट एंगल के बेटे जेसन जॉर्डन हैं। हालांकि रैसलमेनिया तक सैथ को मेन इवेंट वाली स्टोरीलाइन में नहीं डाला जाएगा। सैथ रॉलिंस से जब रैसलमेनिया के मेन इवेंट में अपने विरोधी के बारे में पूछा गया ,तो उन्होंने बिना देरी किए चैंपियंस का नाम ले लिया और ग्रैंड स्टेज पर लड़ने की इच्छा जाहिर की। " वैसे तो काफी सारे लोग है जिनके खिलाफ मैं रैसलमेनिया में काम करना चाहता हूं। लेकिन मैं रैसलमेनिया ऐसा बनाना चाहता हूं जिससे सारी टिकट बिक जाए। मैं ब्रॉक लैसनर या फिर एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना ज्यादा पसंद करुंगा। इन मैचों को फैंस ज्यादा पसंद करेंगे।" वहीं शील्ड के रीयूनियन पर भी सैथ रॉलिंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी-"एक साथ फिर से काम कर के अच्छा लग रहा है। फैंस ने हमें अच्छा रिएक्शन दिया। जैसा हम पहले काम करते थे वैसा ही अब कर रहे हैं। " सैथ रॉलिंस इस वक्त रॉ के टैग टीम चैंपियन हैं। उनका साथ पहले डीन एम्ब्रोज दे रहे थे लेकिन उनको गंभीर चोट आई जिसके कारण जेसन जॉर्डन को उनका पार्टनर बना दिया था। वहीं अब जेसन से शील्ड खुश नहीं है। जबकि रॉयल रंबल में द बार (शेमस और सिजेरो) खिताब के लिए चैंपियंस सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं।