सैथ रॉलिन्स ने एक्सट्रीम रुल्स में शानदार वापसी की और उसके साथ ही अपने इरादे भी साफ कर दिए। उसकी अगली रात शेन मैकमैहन ने रॉलिन्स और रेंस का मुक़ाबला WWE चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक में रख दिया। रॉलिन्स ने पहली बार यह चैंपियनशिप मनी इन द बैंक में ही जीती थी। उसके बाद से उन्होने अपनी छाप हर जगह छोड़ी हैं। सैथ रोलिन्स ने हाल ही में क्रिस जेरिकों के शो 'टॉक इस जेरिको' में कहा कि मुझे ब्रेट हार्ट की बात से बुरा लगा। ब्रेट हार्ट ने सैथ रॉलिंस की चोट के समय कहा था कि सैथ अब खुद चोटिल हैं और उन्होंने सैथ को ही जॉन सीना की चोट के लिए जिम्मेदार ठहराया। ब्रेट ने 'एसआई' से कहा, "शॉन काफी सेफ रैसलर थे, मुझे सैथ रोलिन्स के बारे में नहीं पता। जिस तरह उन्होने जॉन सीना के चहरे पर घुटना मारा था, वो पूरी तरीके से गलत था। रोलिन्स जैसा सुपरस्टार ऐसा करेगा मुझे उम्मीद नहीं थी, उनकी मैं काफी इज्ज़त करता था, पर जो उन्होने किया उसके बाद तो बिलकुल नहीं। अगर मेरे चहरे पर कोई उस तरह से घुटना मारता, तो मैं सीधा उससे ड्रेसिंग रूम में मिलता वो भी बेसबॉल बैट के साथ। जो भी उन्होंने किया उसके लिए वो कोई भी एक्सक्यूज नहीं दे सकते"। "आप किसी को भी इस तरह नहीं मार सकते, चाहे जो भी कारण हो। यह पूरी तरीके से गलत हैं। अगर आप चैम्पियन हैं, तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप चोटिल न हो। आपको अपनी पूरी जान लगानी होती हैं। मुझे खुशी थी कि उन्होने चोटिल होने के बावजूद मैच को खत्म किया"। सैथ ने जेरिको को बताया, "मुझे उस बात का बुरा लगा था कि मेरे वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी। मैंने सीना की बहुत इज्ज़त करता हूँ और उनको देखकर ही अपना प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश करता हूँ। ब्रेट हार्ट के बारे में उन्होने कहा कि मुझे बुरा लगा, जो भी उन्होने कहा"। " मैं उनकी काफी इज्ज़त करता हूँ। पर ब्रेट हार्ट का यह कहना की क्या मैं रिंग में कितना सेफ खेलता हूँ, क्योकि जॉन सीना की नाक टूट गई और मैं चैम्पियन रहते चोटिल हो गया। उससे मुझे काफी दुख हुआ। मैंने उसके बाद से उन्हें नहीं देखा। वो दूसरे एरा के रैसलर हैं और उन्होने जो भी कहा वो गलत था"। कर्ब स्टोम्प को बैन करने के सवाल पर रोलिन्स ने कहा, विंस ने उसे इसलिए बैन नहीं किया क्योकि उससे दूसरे सुपरस्टार्स को खतरा हैं, बल्कि यह एक आसान मूव है और बच्चे इससे जल्दी अपना लेते हैं, इसी कारण इसे बैन कर दिया गया। सैथ ने साथ में यह भी कहा की पेडिग्री अपनाने का फैसला उनका था, ना की ट्रिपल एच का। लेखक- किरुपकारण, अनुवादक- मयंक महता