पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन सैथ रोलिन्स ने हाल ही में एक मैच के दौरान ऐसे मूव का इस्तेमाल किया, जोकि पिछले 15 सालों से WWE रिंग में देखने को नहीं मिला था। सैथ रोलिन्स जोकि 11 जून को हुए जैकसन में एक मेन इवेंट का हिस्सा थे। उस इवेंट में उनका सामना हुआ ट्रिपल थ्रेट मुक़ाबले में एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस से हुआ। उस मैच के दौरान उन्होने स्टाइल्स को "वर्ट ब्रेकर" नाम का मूव दिया, जिसे WWE ने बैन कर रखा हैं। इस मूव का इस्तेमाल शेन हेलम्स किया करते था। यह खबर तब सामने आई जब एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट की। यह रही वो वीडियो:
वो मुक़ाबला रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को स्पियर देकर जीता। यह मैच उस रात के सबसे अच्छे मैच में से था। उस रात सिजेरो और एल्बर्टो डेल रियो का भी मुक़ाबला हुआ, उसके अलावा शार्लेट और नताल्या का मैच भी हुआ। यह पहली बार नहीं जब रोलिन्स अपने मूव्स को लेकर विवाद में पड़े हो, इससे पहले पिछले साल उनका मूव कर्ब स्टोम्प को भी बैन कर दिया गया था। WWE की तरफ से अभी भी इसपर कोई प्रतिकृया नहीं आई हैं। लेखक-अनुतोष, अनुवादक- मयंक महता