हाल ही में 105.3 को दिए एक इंटरव्यू में ट्रॉय ह्यूज़ और केविन हेगलैंड ने WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स के रॉयल रंबल में उनकी वापसी को लेकर सवाल किया। रॉयल रंबल 2017 में होने वाली WWE की पहली पे-पर-व्यू होगी, जोकि टेक्सस के सेन एंटोनियो में होगी, और सेन एंटोनियो शॉन माइकल्स का होम टाउन भी है। उस पे-पर-व्यू में रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों हिस्सा लेंगे। रॉयल रंबल के ऐलान के बाद से इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि उस इवेंट में शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर शिरकत कर सकते हैं। हालांकि शॉन माइकल्स ने इस मुद्दे पर जो बात कही, वो WWE फैंस के लिए काफी निराशाजनक है। माइकल्स ने कहा कि अब WWE की मैनेजमेंट ने उनसे रॉयल रंबल के सिलसिले में कोई भी बात नहीं की है। माइकल्स ने कहा, " मुझे नहीं लगता कि किसी को कोई फर्क पड़ता है कि मैं वहां से हूं, मेरे हिसाब से WWE मेरे से ऊपर उठ चुकी हैं।" यह अनाउंसमेंट WWE यूनिवर्स के लिए किसी धक्के से कम नहीं होगी, जिन्हें उम्मीद थी कि हार्ट ब्रेक किड एक आखिरी मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आ जाएंगे। यह बात तब शुरू हुई, जब एजे स्टाइल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो डाली, जिसमें एजे स्टाइल्स और शॉन माइकल्स एक दूसरे के सामने खड़े है और उनके बैकग्राउंड में रॉयल रंबल की सैटिंग है। सोशल मीडिया में उसके बाद चर्चा तेज़ हो गई कि क्या इस बिजनेस के दो सबसे टेकनिकली साउंड रैसलर्स के बीच एक मैच देखने को मिल सकता है?
इस बात की भी उम्मीद लगाई जा रही है कि शॉन माइकल्स रॉयल रंबल मैच में चौंकने वाली एंट्री कर सकते हैं। पहले भी जैरी द किंग लॉलर, डीजल, बुकर टी, हैकसो, जिम डुगन और कई WWE लेजेंड ने रॉयल रंबल मैच में वापसी की है। लेकिन इस बात को ध्यान में रखते हुए कि शॉन माइकल्स की रिटायरमेंट अंडरटेकर से सबसे बड़े स्टेज रैसलमेनिया में हारकर हुई थी, तो शॉन माइकल्स का रिंग में वापसी सिर्फ एक चौंकने वाली एंट्री के लिए सही नहीं लगता। रॉयल रंबल में अभी भी एक महीने का समय बाकी है और WWE कभी भी कुछ भी कर सकती हैं। तो क्या शॉन माइकल्स अपने होम टाउन में होने वाली रॉयल रंबल में नज़र आएंगे? अभी के लिए यह बहुत ही मुश्किल नज़र आ रहा हैं।