WWE के पे पर व्यू द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर 30 मिनट तक चले आयरन मैन मैच के बाद शेमस को मेडिकल अटेंशन की ज़रूरत पड़ गयी। इस मुकाबले में शेमस और सिजेरो ने मिलकर हार्डी बोयज़ को 4-3 से हारते हुए रॉ टैग टीम चैंपिनशिप बचाया।
अजीब से नाम वाले इस पे पर व्यू ने अपने शानदार मैचों से सभी को दिल जीता। शो में सभी टॉप मैचेस थे और दर्शक पूरे समय उससे जुड़े रहे। टैग टीम चैंपिनशिप के मैच में शेमस और सिजेरो ने मैट हार्डी और जैफ हार्डी के खिलाफ हार के मुंह से जीत खींच निकाली। जैसा कि आप क्लिप में देख सकते हैं, शेमस जीतने के बाद थोड़े असहज दिखाई दे रहे थे। डॉक्टर ने उन्हें देखा और फिर जिस जगह पर चोट लगी हैं वहां पर बर्फ रगड़ने की हिदायत दी। मजेदार बात ये है कि वीडियो में डॉक्टर क्रिस अमैन हैं, जिनसे कुछ सालों पहले सीएम पंक को काफी समस्या थी। ये देखना होगा कि कहीं सेल्टिक वारियर को कुछ समय दूर जाना पड़ता है या नहीं। ये शायद इसलिए भी किया गया हो क्योंकि दूसरी ओर मैट हार्डी को मेडिकल अटेंशन की ज़रूरत पड़ी थी। रॉ के अगले एपिसोड पर हमें देखने मिलेगा की क्या टैग टीम चैंपियंस अपना पुराना फ्यूड जारी रखते हैं या फिर नए फ्यूड की ओर मुड़ते हैं। यहां पर डॉक्टर को लेकर शेमस की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। क्या पता इसी कहानी को आगे लेकर सीएम पंक की बातें दर्शकों को सच लगने लगे। लेकिन यहां पर अच्छी बात ये है कि शेमस और सिजेरो ज्यादा चोटिल नहीं हुए हैं और मंडे नाईट रॉ पर अच्छा काम कर सकते हैं। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी