पिछली स्मैकडाउन के एपिसोड को काफी फायदा हुआ है। इस हफ्ते ब्लू ब्रैंड को 2.578 मिलियन औसत मिले है जो पिछले हफ्ते 2.656 से काफी बेहतर है। स्मैकडाउन के पहला घंटा यूएस नेटवर्क पर ब्रेक फ्री था जिसमें द न्यू के सामना शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल और एडन इंग्लिश और रुसेव के खिलाफ हुआ। ये मैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच था, जिसके विजेता का द उसोज के खिलाफ खिताब के लिए मैच होगा। मेन इवेंट में केविन ओवंस का मैच WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ नॉन टाइटल मैच में हुआ। 26 दिसंबर के एपिसोड को पिछली बार से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला। पहले ये शो गिरता जा रहा था लेकिन अब ब्लू ब्रांड ट्रैक पर आ गया है। जॉन सीना के वापसी के बाद भी रॉ को फायदा नहीं हुआ था ।हालंकि ये एपिसोड इस साल का लास्ट शो था जबकि पिछले साल के आखिरी शो को काफी पसंद किया गया था। अब नए साल की पहली स्मैकडाउन में चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। जिसमें द उसोज का सामना शेल्टन बेंजामिन से होगा। जबकि यूएस टूर्नामेंट के भी मैच देखने को मिलेंगे। वहीं इस बार के एपिसोड ने पहली बार इतनी अच्छी रेंटिग्स हासिल की है। खैर, अब 2 जनवरी को स्मैकडाउन का अगला एपिसोड होने वाले है। अब देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल रंबल से पहले आने वाली स्मैकडाउन में क्या क्या मजेदार देखने को मिलता है।