WWE स्मैकडाउन में जब से टाय डिलिंजर ने कदम रखा है तभी से उन्हें एक बेबीफेस की तरह देखा गया है। हालंकि वो NXT में किसी हील से कम नहीं थे। डिलिंजर की परफेट 10 की गिमिक भी फैंस द्वारा काफी पसंद की गई थी। वहीं अब लाइव इवेंट में ये सुपरस्टार हील रुप में देखने को मिल गया।
टाय डिलिंजर के लिए के लिए बड़ा पल तब था जब उन्हें हैल इन ए सेल में यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन का सामना किया, हालांकि डिलिंजर को हार का स्वाद चखना पड़ा। जबकि स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड में टाय डिलिंजर को यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जिंदर महल के हाथों पहले राउंड में मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद टाय जिलिंजर को मिड कार्ड रैसलर के रुप में देखा जाने लगा था। लेकिन हैल इन सैल में उन्होंने अपनी स्किल्स को मेन रोस्टर में साबित किया। ऊपर दी गई वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से सिनकार मैच के बाद डिलिंजर से हाथ मिल रहा थे लेकिन तभी उन्होंने अटैक कर दिया और बुरी तरह से सिनकारा को मारा। इस एक्शन से डिलिंजर अब हील के रुप में दिख रहे हैं। खैर, ऐसा पहली बार नहीं है कि WWE लाइव इवेंट में कोई हील बना है इससे पहले भी परफेक्ट 10 हील बन चुके है। इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स हील टर्न हो चुके हैं। .