कुछ हफ्ते इस मैच के होने के संकेत मिलने के बाद, ऐसा लग रहा है कि हैवी मशीनरी को पहली बार स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। बी-टीम के साथ मैच के दौरान यह घोषणा की गई थी कि वे लोग स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में डेनियल ब्रायन और रोवन को उनके टैग-टीम टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।UP NEXT: #HeavyMachinery will take on The #BTeam on #SDLive! @ERICKROWAN @WWEDanielBryan pic.twitter.com/5hGjVGBQ8X— WWE (@WWE) June 19, 2019"No one should aspire to be The #Bushwackers. If anything, they should aspire to be The #Sheepherders! Look it up on @WWENetwork!" - @WWEDanielBryanYou all have homework now. #SDLive pic.twitter.com/gf415QRHgU— WWE (@WWE) June 19, 2019हैवी मशीनरी ने स्मैकडाउन लाइव टैग-टीम चैंपियंस को कुछ हफ्ते पहले ही चुनौती दी थी, जब डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन टैग-टीम डिवीजन को मजाक बताया था। द प्लेनेट्स चैंपियंस का मानना है कि नई जोड़ी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए उन्हें टाइटल मैच में लड़ने के मौका मिले और शायद उनका कहना सही भी है।ब्लू ब्रांड में टैग-टीम डिवीजन की स्थिति को देखते हुए, हैवी मशीनरी ही इस समय एकमात्र ऐसी टीम है जो कि वर्तमान चैंपियंस को चुनौती दे सकती है। रुसेव और नाकामुरा स्मैकडाउन लाइव से अनुपस्थित है और वो हील भी हैं। द बी-टीम रॉ टैग-टीम चैंपियंस रह चुकी हैं, लेकिन वो लोग ऐसे समय पर चैंपियन बने जब रॉ में बाकी टैग-टीम दो सिंगल स्टार्स की बनी हुई थी।ऑथर्स ऑफ़ पेन की किसी भी समय वापसी हो सकती हैं, लेकिन अगर यह टैग-टीम फेस के रूप में वापसी करती है, तभी उनका ब्रायन और रोवन को चुनौती देना सही रहेगा। जबकि वो लोग हील के रूप में शानदार हैं, इसलिए उनका इस समय वर्तमान टैग-टीम चैंपियंस को चुनौती देना सही नहीं होगा।अब जबकि रोस्टर में रैसलर्स की कमी नहीं है, इसलिए कई नई टैग-टीम बनाई जा सकती है। हालांकि,हैवी मशीनरी के लिए यह बिल्कुल सही समय है, क्योंकि वे एक टीम हैं और मुख्य रोस्टर के लिए नए हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं