इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का औसत 2.603 मिलियन व्यूअर्स आंका गया जो पिछले हफ्ते के एपिसोडे से 117,000 कम है। इस हफ्ते के शो में बैकी लिंच का मैच रुबी रायट के खिलाफ हुआ, ब्लजिन ब्रदर्स का सामना द एसेंशन, मोजो राउली ने जैक राइडर के खिलाफ यूएस टूर्नामेंट के लिए मुकाबला किया, ब्रीजांगो ने रुसेव डे से लोहा लिया जबकि मेन इवेंट में केविन ओवंस और सैमी जेन ने एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में हिस्सा लिया। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से पहले स्मैकडाउन की औसत अच्छी हो गई थी। 12 दिसंबर के एपिसोड को 2.603 मिलियन व्यूअर्स मिले थे लेकिन धीरे धीरे ब्लू ब्रांड का स्तर गिरता रहा। इससे पहले पिछले साल 10 जनवरी का एपिसोड भी कुछ खास नहीं रहा था क्योंकि उस वक्त अमेरिकन एल्फा ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द वायट फैमिली के खिलाफ मैच लड़ा था, जबकि जॉन सीना ने पहली बार बैरन कॉर्बिन का सामना किया था। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि शो काफी अच्छा हो सकता था लेकिन लंबे और शानदार मुकाबले देखने को नहीं मिले। एपिसोड का सबसे बड़ा मैच मेन इवेंट का था जो 17 मिनट तक चल। इस मैच का अंत नाकामुरा और रैंडी ने सैमी जेन की पीटाई करके किया। इसे भी पढ़ें: मंडे नाइट Raw को लगा तगड़ा झटका, व्यूवरशिप में आई भारी गिरावट इसके अलवा रॉ की रेटिंग्स भी कुछ खास नहीं चल रही है। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ को भी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। उम्मीद है की रॉ की 25वीं सालगिरह वाला एपिसोड कुछ खास हो सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि इस शो में कई सारे रैसलिंग दिग्गज शिरकत देंगे। अब रॉयल रंबल से पहले स्मैकडाउन को अपने एपिसोड्स में सुधार करना होगा जबकि कुछ बिल्ड अप दिखाने होंगे। अब, देखना दिलचस्प होगा कि ब्लू ब्रांड अपने फायदे के लिए किस तरह का प्लान बनाता है। वहीं अब अगले एपिसोड के बाद से मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट भी शुरु हो जाएगा।