भारतीय मूल के रैसलर सोंजय दत्त ने WWE की जगह इम्पैक्ट रैसलिंग चुनने की वजह बताई

इम्पैक्ट रैसलिंग X डिवीज़न चैंपियन सोंजय दत्त ने हाल ही में द पैनकेक्स एंड पावरस्लैम पॉडकास्ट को इंटरव्यू दिया। वहां पर उन्होंने मौजूदा रैसलिंग, X डिवीज़न ख़िताब जीत और अन्य WWE और रिंग ऑफ हॉनर द्वारा ऑफर्स के बारे में बात की। भारतीय मूल के अमेरिकी रैसलर, रितेश भल्ला उर्फ सोंजय दत्त एक प्रोफेशनल रैसलर हैं। वो साल 2003 से लेकर 2009 तक इम्पैक्ट रैसलिंग का हिस्सा थे और फिर वापस 2012 में उससे जुड़े और एक साल बाद वापस छोड़ दिया। इम्पैक्ट रैसलिंग के अलावा दत्त दुनिया भर के कई दूसरे रैसलिंग प्रमोशन जैसे रिंग ऑफ हॉनर, ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग और कॉम्बैट ज़ोन रैसलिंग के लिए लड़ चुके हैं। इसके बाद वो अप्रैल 2017 में बैकस्टेज प्रोड्यूसर के रूप में इम्पैक्ट रैसलिंग से वापस जुड़े लेकिन अब वो रिंग में भी उतर चुके हैं। इंटरव्यू के दौरान दत्त ने बताया कि वो वापस इसलिए लौटें हैं क्योंकि उन्हें यही चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्हें रिंग ऑफ हॉनर और WWE से भी पेशकश की गई लेकिन उन्हें बिना किसी पाबंदी के काम करना था, जो उन्हें इम्पैक्ट रैसलिंग करने दे रही थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि X डिवीज़न में उनकी वापसी, ख़िताब जीतना ये सब पहले से तय था। इसके अलावा दत्त ने इम्पैक्ट रैसलिंग के नए एंथम पर भी टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ से कंपनी का मैनेजमेंट खराब था लेकिन अब सब सही हो चुका है। उन्होंने इम्पैक्ट के पूर्व महिलाओं को कुछ चीजों में एक्सपर्ट बताते हुए कहा, "पिछले तीन महीने के शो को देखकर मैं बता सकता हूँ कि इसमें काफी बदलाव आया है। नए चेहरे, नई कहानियां और कहानी कहने का नया ढंग। सब बदला बदला नज़र आ रहा है।” इसके बाद अब सोंजय दत्त, 2 आउट ऑफ 3 फॉल आउट मैच में लौ-की का सामना करते दिखेंगे। ये मैच इम्पैक्ट के स्लैमीवर्सरी XV पे पर व्यू पर होगा। जुलाई 2, 2017 को ये मैच फ्लोरिडा, के ऑर्लैंडो में इम्पैक्ट ज़ोन में आयोजित होगा। 35 वर्षीय सोंजय दत्त के पास अभी भी रैसलिंग को देने के लिए बहुत कुछ है। पुराने TNA में वो एक असदार रैसलर थे और नए समय मे भी उनके अंदर कोई बदलाव नहीं आया है। X- डिवीज़न ख़िताब जीतते जीतते सोंजय दत्त को समय लग गया लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने इसे आखिरकार जीत लिया। उम्मीद करते हैं लौ-की के खिलाफ उनका मैच दिलचस्प हो।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications