TMZ के साथ इंटरव्यू में WWE की एग्जीक्यूटिव स्टेफ़नी मैकमैहन ने WWE में रोंडा राउजी के जुड़ने को लेकर बड़ा बयां दिया। उन्होंने बताया की अबतक WWE और राउजी के बीच कोई डील नहीं हुई है लेकिन WWE ने उन्हें पेशकश ज़रूर कर रखी है।
"राउडी" रोंडा राउजी एक प्रसिद्ध महिला MMA फाइटर हैं जो ढेर सारे प्रसंशक हैं और वो रैसलमेनिया 31 पर द रॉक के साथ दिख चुकी हैं। वहां उनकी भिड़ंत स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच से हुई।
जब स्टेफ़नी से पूछा गया की क्या दर्शक रोंडा राउजी को WWE के रिंग में लड़ते देख सकते हैं तो स्टेफ़नी ने कहा, "बिल्कुल इसकी संभावना बनी हुई है।" इसके बाद स्टेफ़नी ने रोंडा राउजी की ओर संदेश भेजते हुए कहा की, "हम तुम्हें WWE के रिंग में देखना पसंद करेंगे।"
कुछ समय पहले ही रोंडा राउजी ने साथी UFC फाइटर ट्राविस बरौने से शादी रचाई। हाल ही में WWE की फोर हॉर्सवीमेन के सामने रोंडा राउजी ने अपनी हॉर्सवीमेन पार्टनर के साथ मिलकर एक शानदार प्रोमो दिया। इसके बाद अफवाहें उड़ने लगी की जल्द ही रोंडा राउजी WWE हिस्सा बन सकती हैं।
भले ही राउजी अपने पिछले 2 UFC फाइट्स हार चुकी हों, लेकिन इससे उनके स्टार पावर में कोई गिरावट नहीं आई है। MMA प्रोफेशनल रैसलिंग को छोड़कर WWE से जुड़ना उनके लिए एक बड़ा फैसला होगा।
Published 05 Oct 2017, 13:11 IST