अपने पॉडकास्ट, 'द स्टीव ऑस्टिन शो' पर स्टीव ऑस्टिन ने खुद से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। मजेदार बात ये है कि उन्होंने आज WWE में काम करने की बात पर चर्चा की। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने गर्दन की चोट के चलते साल 2003 में अपने रैसलिंग करियर से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बताया कि उनके रैसलिंग करियर को अलविदा कहना उनकी मर्जी पर था और अगर वो चाहते तो 5-6 साल और काम कर सकते थे। इसका मतलब वो रैसलमेनिया 24 या 25 तक रुक सकते थे। ऑस्टिन ने WWE की मौजूदा स्थिति और हद से ज्यादा प्रोमोज़ की आलोचना की। हाल ही में उन्होंने काजुचिका ओकाड़ा और कैनी ओमेगा के काम की काफी सराहना की है। इसके साथ साथ वो WWE में महिलाओं के पुश की बात करते हैं और 2015 में जब NXT टेकओवर ब्रुकलिन में में साशा बैंक्स और बेली की भिड़ंत हुई तो ऑस्टिन ने इसकी काफी तारीफ की। जब स्टीव ऑस्टिन से पूछा गया कि क्या वो आज WWE में वापसी करना पसंद करेंगे तो इस विचार को लेकर सहमत दिखाई नहीं दिए। “आजकल रैसलर्स के परफॉरमेंस में लेखकों की अहम भूमिका है वो इसपर बड़ा असर डालते हैं। मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने हिसाब से कंपनी छोड़ी। अगर मैं आज के समय मे अपना पुराना अवतार लेकर आता तो मैं कैसा दिखाई देता। दो दौर की एक साथ तुलना करना सही नहीं है क्योंकि दोनों अपने आप मे अलग हैं। बिज़नेस वही है लेकिन काम बदल चुका है। मेरे समय में दो कंपनियों के बीच लड़ाई हुआ करती थी। आजकल ऐसा नहीं है।” उनकी बातों से साफ पता चल रहा है कि वो मौजूदा WWE के माहौल के प्रसंशक नहीं हैं। इतने सालों बाद भी WWE स्टोन कोल्ड की तरह कोई स्टार नहीं बना पाई है। ऑस्टिन बिल्कुल सही समय पर आएं थे उस दौरान अनस्क्रिप्टेड नॉन PG एरा में थे। उस समय WWE और WCW में लड़ाई छिड़ी थी और स्टीव ऑस्टिन के इस्तेमाल के अलावा कंपनी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था। स्टीव ऑस्टिन के किरदार एटीट्यूड एरा में था जब ऐसे किरदार की ज़रूरत थी। उसी समय द रॉक, ट्रिपल एच, मिक फॉली, अंडरटेकर और बाकी किरदार बने। इस समय WWE अलग दौर से गुज़र रहा है और इसलिए स्टीव ऑस्टिन अपने पॉडकास्ट में काम करेंगे और शो ऑब्सर्व करेंगे। कंपनी की मौजूदा स्थिति देखते हुए स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का WWE में वापसी न करने का फैसला सही लग रहा है। ऑस्टिन का कहना सही है क्योंकि आज के समय मे वो पिछले समय जैसा काम नहीं कर पाएंगे। WWE में आजकल कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं और इसके पीछे की वजह है कि कंपनी के लोगों को कईयों को जवाब देना पड़ता है। लेकिन इसके साथ साथ कंपनी की हद से ज्यादा स्क्रिप्टिंग भी सही नहीं है। स्टार्स को चमकने के लिए उन्हें थोड़ी छूट मिलनी चाहिए। इसी से रॉस्टर पहले की तुलना में मजबूत बनेगा। लेकिन आजकल कंपनी में जिस तरह से काम हो रहा है उसे देखकर यरः कहना गलत नहीं होगा कि रैसलर्स के पंख काट दिए गए हैं। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी