WWE हॉल ऑफ फेमर स्टिंग ने हाल ही में बताया कि उनको सबसे ज्यादा रिंग में किसके खिलाफ लड़ने में दिक्कत आई। स्टिंग ने साफ शब्दों में कहा कि TNA में काम करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल कर्ट एंगल लगे। वहीं Sports Illustrated को उन्होंने बताया कि बिग वैन वैंडर ने भी उन्हें काफी परेशान किया।
स्टिंग WCW के दिग्गज रैसलर रहे चुके हैं, उनके अलग अंदाज को काफी पसंद किया जाता था। हालांकि WCW के बाद उन्होंने TNA का रुख किया था लेकिन कुछ साल पहले स्टिंग ने
WWE में डेब्यू किया। डेब्यू के बाद स्टिंग का मैच रैसलमेनिया 31 ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ था। स्टिंग को इस महा मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उससे पहले स्टिंग ने स्टोरीलाइन का हिस्सा होते हुए ट्रिपल एच को काफी डराया था।
स्टिंग ने ट्रिपल एच के बाद सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन मुकाबले के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी और उन्हें संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ा। स्टिंग को उसके बाद हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। स्टिंग को इम्पैक्ट हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया जा चुका है। स्टिंग ने TNA में रहते हुए एजे स्टाइल्स और समोआ जो के खिलाफ जबरदस्त मैच दिए हैं।
जब स्टिंग से पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा खतरनाक रैसलर रिंग में कौन लगा तो उन्होंने बताया कि "शुरुआती दिनों नें मुझे सबसे अच्छी टक्कर बिग वैन वैंडर ने दी थी।"
वहीं स्टिंग ने अपने यादगार फिउड और मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि "बाद में मुझे कर्ट एंगल ने टक्कर दी, हम लोग उन्हें द मशीन कहते थे। वो रुकने का नाम नहीं लेते थे। वो फिजिकली काफी अच्छे थे। अगर आप टॉप पर है तो कर्ट एंगल से जरुर लड़ना चाहिए। वो रिंग में जबरदस्त काम करते थे। "
इसके अलवा स्टिंग ने हॉल ऑफ फेम के बारे में बात की साथ ये भी कहा कि अगर मौका मिलता तो वो अंडरटेकर से जरुर लड़ते। खैर, स्टिंग अब रैसलिंग से रिटायर हो गए है लेकिन आज भी अगर
WWE को मौका मिलता है तो वो स्टिंग बनाम अंडरटेकर जरुर तय करेंगे।
Published 09 Feb 2018, 14:05 IST