प्रोफेशनल रैसलिंग को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से अच्छा भला कौन जान सकता है। स्टोन कोल्ड की बातों को WWE में काफी तवज्जो दी जाती है।
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटिड को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने WWE के मौजूदा सिनायरो और नए WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात की।
पॉल हेयमैन एक ऐसे दिग्गज हैं जो अपने प्रोमो से किसी भी रैसलर के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। अभी पॉल हेयमैन ब्रॉक लैसनर के साथ हैं। हेयमैन की माइक स्किल्स काफी शानदार है।
स्टोन कोल्ड का मानना है कि रोमन रेंस की पॉल हेयमैन के साथ टीम बनाना काफी बुरा आइडिया होगा। उनको पॉल हेयमैन के प्रति अपना आदर जाहिर किया, लेकिन इस आइडिया को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया।
स्टोन कोल्ड का मानना है कि केविन ओवंस टाइटल शॉट डिजर्व करते हैं। उनकी रिंग क्वालिटी और माइक स्किल्स शानदार है। स्टोन कोल्ड को बुरा लगता है कि केविन ओवंस को अभी तक टाइटल नहीं मिला।
आखिर में उन्होंने किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिनसुके नाकामुरा के बारे में बात करते हुए कहा सैमी जेन के खिलाफ उनकी फाइट में नाकामुरा को थोड़ा हावी दिखाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नाकामुरा को मेन रोस्टर में लाने के लिए उन्हें ज्यादा डॉमिनेंट दिखाना पड़ेगा।
इसके अलावा स्टोन कोल्ड ने सैमी जेन, ब्रॉक लैसनर औऱ समाओ जो के बारे में बात की।
Published 14 Jun 2016, 15:52 IST