स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन शो के लेटेस्ट पॉडकास्ट पर हॉल ऑफ फेमर, स्टोन कोल्ड ने 'द इम्मोर्टल' हल्क हॉगन को अपना ड्रीम ओप्पोनेंट बताया। 6 बार के इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने रैसलज़ोन से बात करते हुए कहा:
"मैं यहां पर हल्क हॉगन का नाम लूंगा क्योंकि वो रैसलिंग बिज़नेस के सबसे बड़े स्टार हैं। कईयों ने सोचा था कि 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन बनाम हल्क हॉगन का मैच कुछ सालों पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।"
WWE की कामयाबी के पीछे हल्क हॉगन और स्टीव ऑस्टिन दोनों ने बेहद ही अहम भूमिका निभाई थी। जहां एटीट्यूड एरा में स्टोन कोल्ड और विंस मैकमैहन के बीच फ्यूड ने शो को कामयाबी दिलाई वहीं गोल्डन डे में 'हल्कमेनिया' ने शो की मजबूत नींव रखी।
जब WWE ने WCW को खरीद लिया तब स्टोन कोल्ड और nWo के सदस्यों के बीच छोटा फ्यूड चल रहा था। उस समय सभी को उम्मीद थी कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और हल्क हॉगन के बीच एक मैच देखने मिल सकता है।
लेकिन रैसलमेनिया X8 पर हॉगन की भिड़ंत nWo के स्कॉट हॉल के बीच हुए और दर्शकों के लिए "हॉगन बनाम ऑस्टिन" का ड्रीम मैच ड्रीम ही बना रह गया। हल्क हॉगन रैसलिंग करते रहे लेकिन स्टीव ऑस्टिन के अचानक संन्यास लेने के कारण दोनों के बीच मैच की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गयी।
"कुछ कारणों से मैं दोबारा रिंग में नहीं जाना चाहता था, ऑस्टिन पूरी तरह तैयार थे लेकिन मैं तैयार नहीं था। इसलिए मुझे उनके साथ लड़ने का मौका नहीं मिला और अगर मिलता तो सभी दर्शकों को काफी खुशी होती।"
पॉडकास्ट के समय स्टीव ऑस्टिन ने हॉगन की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें कंपनी में काम करते हुए जो कामयाबी मिली है उसके वो हक़दार हैं।
"मैं एक दिन यूट्यूब पर हल्क हॉगन और पॉल ऑर्न्डोर्फ के बीच एक मैच देख रहा था। उसमें होगन नीचे गिर गए और मैच को कामयाब बनाने की पूरी कोशिश करने लगे। पॉल ने हॉगन पर बहुत हमला किया और फिर आखिरकार हमे हल्क हॉगन अपनी ट्रेडमार्क वापसी करते दिखें। उन्हें वापसी करते देख दर्शक जैसे पागल हो गए। तब मुझे समझ आया कि वो टॉप पर पैदा नहीं हुए बल्कि वहां तक मेहनत कर के पहुंचे हैं।”
52 वर्षीय स्टीव ऑस्टिन इस समय WWE के लैजेंड कॉन्ट्रैक्ट के तहत हैं। लेकिन इस समय इस हॉल ऑफ फेमर की वापसी का WWE ने कोई योजना नहीं बनाई है। स्टोन कोल्ड ने जल्द रैसलिंग से संन्यास ले लिया जिसकी वजह से कई ड्रीम मैचेस नहीं हो पाएं। उसमें से एक था स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन बनाम हल्क हॉगन।
हॉगन 63 साल के हो चुके हैं और इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टोन कोल्ड और हल्क हॉगन के बीच, "ड्रीम मैच" होगा।
लेखक: एल मेजोर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी