WWE ने सोमवार को यह घोषणा की कि अगला NXT टेकओवर रैसलमेनिया के बाद होगा। NXT टेकओवर: शिकागो 16 जून को होगा। ट्रिपल एच ने इसकी जानकारी दी।
.@WWENXT is going to TAKE OVER Chicago, IL on Saturday, June 16th...the night before #MITB.
Tickets go on sale 12pm on Saturday, April 14th...BUT: Combo tickets for #MITB and #NXTTakeOver are available THIS Wednesday at 12pm CT in a special pre-sale on @Ticketmaster. pic.twitter.com/Wq8nEED9mc — Triple H (@TripleH) March 5, 2018
पहला NXT टेकओवर WWE नेटवर्क पर स्ट्रीम किया गया था जो कि 29 मई 2014 को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा में हुआ था। इस शो का मेन इवेंट मैच एड्रियन नैविल बनाम टाइसन किड के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए था। इसके अलावा इस शो में टाइलर ब्रीज बनाम सैमी जेन और शार्लेट फ्लेयर बनाम नटालिया का मैच भी हुआ था। NXT टेकओवर: शिकागो WWE नेटवर्क में शनिवार 16 जून शिकागो से स्ट्रीम किया जाएगा। यह लगातार दूसरा साल होगा जब NXT टेकओवर रैसलमेनिया वीक के बाद शिकागो में किया जाएगा। पिछले साल का NXT टेकओवर: शिकागो मई में हुआ था। इस शो के मेन इवेंट में हमे DIY बनाम द ऑथर्स ऑफ पेन के बीच NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस शो का अंत काफी यादगार था क्योंकि इस शो के अंत मे टॉमासो सियाम्पा ने अपने पार्टनर जॉनी गर्गानो पर हमला किया था। अगला NXT टेकओवर रैसलमेनिया से पहले वाली रात को होगा। इस शो के लिए तीन मैच पहले से ही बुक कर दिए गए हैं, जिसमें एंड्राडे सिएन अल्मास अपनी चैंपियनशिप बेल्ट अलिस्टर ब्लैक के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं एंबर मून शायना बैजलर के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगी और अनडिस्प्यूटेड एरा द डस्टी रोड्स क्लासिक के विजेता के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे । लेखक- जेरेमी बेनेट अनुवादक- ईशान शर्मा