स्मैकडाउन इतिहास में सबसे लंबे समय तक जनरल मैनेजर रहे टैडी लॉन्ग ने पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में सरप्राइज एंट्री की। उन्होंने मनी इन द बैंक प्रतियोगियों के बीच बातचीत में खलल डाला। टैडी ने ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनने की बात कही। स्टैफनी ने उनके आइडिया को सिरे से खारिज कर दिया। WWE ने स्मैकडाउन के मैनजेर को लेकर एक पोल कराया, जिसमें टैडी लॉन्ग को सबसे ज्यादा 35 प्रतिशत, पॉल हेयमैन को 22 प्रतिशत, कर्ट एंगल को 21 प्रतिशत और बुकर टी को 8 प्रतिशत वोट्स मिले। स्टैफनी मैकमैहन और विकी गुरेरो को 6 प्रतिशत वोट मिलेे जबकि जॉन लॉरीनेटिस को 2 प्रतिशत वोट्स से ही संतोष करना पड़ा। इस बात की संभावना काफी कम है कि टैडी लॉन्ग स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर बने। स्मैकडाउन को स्टैफनी या फिर शेन मैक ही संभालेंगे। ये ब्रैंड स्पलिट की मार्केंटिंग करने का WWE का आइडिया हो सकता है। स्टैफनी इससे पहले भी स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर रही है। फैंस को दोनों ब्रैंड्स को बीच प्रतिद्वंदिता देखने को मिल सकती है।