बेटिंग वेबसाइट 5Dimes के ताजा आंकड़ों के अनुसार WWE पर जो रहे महिलाओं के पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच में सुपरस्टार कार्मेला के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है।
स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पे पर व्यू मनी इन बैंक लैडर मैच महिलाओं का पहला MITB मैच होगा और ये 18 जून 2017 को मिसौरी में सेंट लुइस के स्कॉट्रैड सेंटर में आयोजित होगा।
इस मैच में बेकी लिंच, टमीना, कार्मेला, शार्लेट फ्लेयर और नटिलिया हिस्सा ले रहे हैं। इस मैच में जीत के बाद विजेता उसी रात से सीधे महिलाओं के चैंपिनशिप के लिए दावेदारी पेश कर सकती है। इस समय ये ख़िताब नाओमी के पास है और वो उस रात लाना के खिलाफ लड़ने उतरेंगी।
इस समय 5Dimes की बेटिंग वेबसाइट के अनुसार सबसे ज्यादा जीतने की संभावना कार्मेला की थी: कार्मेला -140 बेकी लिंच +350
नटिलिया +360, शार्लेट फ्लेयर +900 टमीना +2500 और -140 पर कार्मेला के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। वहीं टमीना के अंक +2500 है जिससे उनके जीतने की संभावना सबसे कम है। कार्मेला के बाद नटिलिया और बेकी लिंच के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है।
ये बेटिंग आंकड़े बदल भी सकते हैं और इसके साथ ही इसके विजेता की संभावना भी बदल सकती है।
महिलाओं का मनी इन द बैंक लैडर मैच हिस्सा ले रही सभी महिलाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। इसमें कोई भी विजेता का 100% अंदाजा नहीं लगा पा रहा।
मैं चाहता हूँ कि यहां पर नटिलिया की जीत हो और फिर आगे जाकर वो लाना या नाओमी से ख़िताब फ्यूड करें। उन्होंने अच्छा काम किया है और कंपनी की टॉप हील रही हैं। इसके शायद हमे अच्छे मैच बुकिंग देखने मिल सकते हैं।
Published 12 Jun 2017, 11:16 IST