पूर्व WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस हेडबैंगर्स स्मैकडाउन लाइव के आगामी संस्करण में वापसी करेंगे। मोश और थ्रेशर उर्फ़ हेडबैंगर्स ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल्स से इस खबर की पुष्टि की। Well, it looks like the Headbangers will have a chance to qualify for the #SDLive Survivor Series Team! Watch out Jersey, we're coming home! — Chaz Warrington (@ChazMosh) October 27, 2016 The Headbangers return to Smackdown Live this week!! Let's boost the ratings again!!#headbangernation — Glenn Ruth (@GRthrasher) October 27, 2016 इस वर्ष सर्वाइवर सीरीज पे-पर-व्यू में स्मैकडाउन ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैचों में रॉ को चुनौती देगा। तीन तय मैचों में से एक में ब्लू ब्रांड की पांच सर्वश्रेष्ठ टीमें ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन टैग टीम के मैच में रेड ब्रांड की पांच सर्वश्रेष्ठ टीमों से भिड़ेंगी। इस प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए कि पांच सर्वश्रेष्ठ टीमें ही स्मैकडाउन का प्रतिनिधित्व करेंगी, महाप्रबंधक डेनियल ब्रायन ने कुछ क्वालीफाइंग मैच सेट किए हैं। ऐसा लगता है कि हेडबैंगर्स इनमें से एक क्वालीफाइंग मैच में हिस्सा लेंगे, हालांकि उनके विपक्षी टीम की घोषणा होना शेष है। मोश और थ्रेशर ने 1996 में सुपरस्टार्स के एक एपिसोड में अपना WWE डेब्यू किया था। 1997 में उन्होंने फोर-वे एलिमिनेशन मैच जीतने के बाद WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप्स का खिताब जीता। इस टीम को रिंग के अंदर अपने काम के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा जो 2007 की WWE मैगज़ीन के संस्करण के मुताबिक WWE टैग टीम टाइटल को बरकरार नहीं रखने का बड़ा कारण बना। संभवतः उनके ख़राब चैंपियनशिप रिकॉर्ड के कारण उन्हें ऐसी आलोचनाएं झेलना पड़ी। हालांकि, 16 वर्ष बाद एटिट्युड एरा के रेसलरों को मौजूदा स्मैकडाउन ब्रांड की स्टोरीलाइन्स को बढ़ाने के लिए वापिस बुलाया जा रहा है। हेडबैंगर ने अगस्त में स्मैकडाउन लाइव के 30वें संस्करण में WWE में वापसी की थी जहां उन्हें हीथ स्लेटर और रायनो से शिकस्त झेलना पड़ी थी। हेडबैंगर्स ने रॉक एन रोल एक्सप्रेस को हराकर NWA टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था। और तो और, यह पहला मौका था जब WWE के एपिसोड में हाथ की हाथ बेल्ट बदले गए थे। एक सप्ताह पहले, जब NWA नियमों के मुताबिक चैंपियनशिप का बचाव किया गया था, हेडबैंगर्स गोल्ड हासिल करने में असफल हुए थे।