स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक एटीट्यूड एरा के सबसे बड़े रैसलर्स थे और उन्होंने ट्विटर पर उससे जुडी यादें ताजा की। 90 WWE नाम के ट्विटर अकाउंट ने एक फोटो साझा की जिसमें दोनों रैसलर्स एक साथ रिंग में बियर लिए हुए हैं। जब इस ट्वीट के जवाब में रैटलस्नेक ने चियर्स लिखा तो रॉक ने उसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वो ज़बरदस्त पल थे और उन्हें मालूम था कि अगला कदम क्या होने वाला है।Oh God by the look on my face I know exactly what’s coming next....... 😂 The. Best. Of. Times. #RockyLovesStunners— Dwayne Johnson (@TheRock) May 18, 2019अगर आप रैसलिंग खासकर एटीट्यूड एरा के बारे में जानते हैं तो आपको मालूम होगा कि ये दो ऐसे रैसलर्स थे जिनके बीच ज़बरदस्त लड़ाई चल रही थी। ये दोनों एक दूसरे को पीटने और लड़ाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। आज भले ही दोनों कंपनी में रैसलिंग ना कर रहे हों लेकिन उनका करियर इतना बड़ा है कि उनके फैंस अब भी उन्हें पसंद करते हैं। इस समय स्टोन कोल्ड के पास अपनी बियर कंपनी का काम, ब्रोकन स्कल चैलेंज और पोडकास्ट है, जबकि रॉक हॉलीवुड का जाना माना नाम हैं।90 के दशक में दोनों एक दूसरे से लड़ने को तैयार रहते थे लेकिन जैसे जैसे वक़्त बदला दोनों ने अपनी लड़ाइयों को किनारे कर अब दोस्ती कर ली है। दोनों के हुए मैच आज भी रैसलिंग फैंस की पहली पसंद हैं। अब दोनों के पास रिंग में आने के लिए कम समय है लेकिन वो चाहे कुछ पलों के लिए भी आएं, फैंस उनकी वापसी को हमेशा पसंद करते हैं। यही वजह है कि दोनों आज भी हर रैसलिंग फैन के प्रिय हैं, और इनकी लड़ाई आज भी रैसलिंग जगत में सबसे ज़्यादा पसंद की जाती है। ये दोनों जब भी वापसी करते हैं तो रिंग में धमाल मच जाता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं