फ्यूचर WWE हॉल ऑफ़ फेमर, कई बार के WWE चैंपियन और हॉलीवुड सुपरस्टार ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने एक ख़ास WWE सुपरस्टार के बारे में दिल को छू लेने वाले शब्द कहे हैं। यही नहीं यह WWE सुपरस्टार उनका काफी करीबी रिश्तेदार भी है, हम बात कर रहे हैं रोमन रेंस की।रोमन रेंस, जिन्हें न केवल WWE का चेहरा माना जाता है, बल्कि वह द रॉक के कजिन भी है। इतना ही नहीं, रोमन रेंस हाल ही में 'हॉब्स एंड शॉ' मूवी में द रॉक के साथ काम कर चुके हैं। आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग तब शुरु हुई, जब रोमन रेंस ल्यूकीमिया के साथ चल रही लड़ाई के कारण WWE से बाहर चल रहे थे।इस फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म में द रॉक, फ़ेडरल एजेंट 'ल्यूक हॉब्स' और जैसन स्टैथम 'डेकार्ड शॉ' की भूमिका में हैं। वहीं रोमन रेंस इस मूवी में ल्यूक हॉब्स के भाई की भूमिका निभा रहे हैं।द रॉक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके रोमन रेंस की तारीफ की है। इस वीडियो में द रॉक ने रोमन रेंस की काम की तारीफ की है और उन्होंने बताया कि रोमन रेंस रिंग के बाहर कितने अच्छे इंसान हैं। View this post on Instagram For the biggest showdown the FAST & FURIOUS franchise has ever seen, I wanted to cast my legit family to play my brothers. Proud of my cuz @romanreigns in his acting debut - awesome job. He’s one of the nicest & kindest men you’ll ever meet.. but, if you’re an asshole he’ll rip your face off 😃🤦🏽‍♂️ #BrotherlyBond HOBBS & SHAW AUGUST 2ND 🌍 A post shared by therock (@therock) on Jun 12, 2019 at 7:15am PDTद रॉक वर्तमान में कई फिल्मों में काम कर रहे हैं, जिसमें फास्ट एंड द फ्यूरियस स्पिनऑफ: "हॉब्स एंड शॉ" फिल्म भी शामिल है। वहीं रोमन रेंस वर्तमान में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड में शामिल हैं। 23 जून को होने वाले WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी में रोमन रेंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से होने वाला है। इस फ्यूड की शुरुआत तब हुई जब सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर की दखलअंदाजी के कारण रोमन रेंस शेन मैकमैहन के खिलाफ अपना मैच हार गए थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं