डब्लू डब्लू ई (WWE) स्मैकडाउन का प्रसारण इस बार मैडिसन स्क्वायर गार्डन से हुआ। इस दौरान शो में सबकी निगाहें एक बार फिर से महान द अंडरटेकर पर टिक हुई थी क्योंकि इस महीने की शुरुआत में ही इस बात की घोषणा कर दी गई थी कि वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में वापसी करेंगे। उनके इस कमबैक की न्यूज़ की बाद उम्मीद की जा रही थी कि उनका सामना एलिस्टर ब्लैक या ब्रे वायट (द फीन्ड) से हो सकता है। जुलाई के बाद ये पहली बार था कि वो WWE में नजर आ रहे थे। Asking The #Undertaker to leave the ring in @TheGarden? Not wise, @SamiZayn ... #SDLive pic.twitter.com/AmTuSlr8v0— WWE (@WWE) September 11, 2019शो में उन्होंने अपने करियर को लेकर एक प्रोमो किया और फैंस को बताया कि उन्होंने किस-किस स्टार्स के साथ रिंग को शेयर किया है। उनके इस प्रोमो के बीच सैमी जेन आ गए और उन्होंने अंडरटेकर को रिंग से बाहर जाने को कहा। उन्होंने डैडमैन को सलाह देते हुए कहा कि वो अब WWE से दूर जा सकते हैं कि क्योंकि अब भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं। जिसके बाद डैडमैन को गुस्सा आ गया और उन्होंने रिंग में ही जेन पर हमला करते हुए उन्हें चोकस्लैम दे दिया। ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया गौरतलब है कि अंडरटेकर इससे पहले एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के दौरान नजर आए थे। इस पीपीवी में उन्होंने रोमन रेंस के साथ जोड़ी बनाते हुए शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना किया था। इस मैच में उनको और रोमन को जीत हासिल हुई थी अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से आने वाले समय में अंडरटेकर को किसी भी फ्यूड में बुक करता है क्योंकि बढ़ती हुई उम्र की वजह से अब अंडरटेकर रिंग में ज्यादा एक्शन नहीं कर पा रहे हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं