देखा जाये तो सभी पेपर-व्यू में TLC सबसे निरंतर चलने वाला इवेंट है। बड़ी बात ये भी है कि फैंस इस इवेंट को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। जबकि पिछले साल पेपर-व्यू ने अपनी जगह खो दी थी, लेकिन इस शो ने पेपर-व्यू में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया।
अगस्त के 30वें एपिसोड के लिए smackdown लाइव डेलास, टेक्सास में ही हुआ था। साथ ही साथ समर्थकों के लिए ये भी ऐलान हुआ था कि WWE डेलास, टेक्सास के TLC पेपर-व्यू में वापस आ सकता है।
खबर ये है कि अमेरिकन एयरलाइन्स सेंटर इस साल 4 दिसम्बर को डेलास में WWE TLC पेपर-व्यू को होस्ट कर सकता है। हालांकि पेपर-व्यू में smackdown लाइव एक अफवाह थी।
जबकि smackdown live इवेंट एक अफवाह की तरह था लेकिन ये लगभग लगभग एक सच भी हो सकता था। जून के करीब WWE से तस्वीरों की एक शीट लीक हुई थी जो पेपर-व्यू को मेंशन करती थी।
Backlash(Smackdown) – September 11th
Clash Of Champions(Raw) – September 25th
No Mercy(Smackdown) – October 9th
Hell In A Cell(Raw) – October 30th
Survivor Series(Both) – November 20th
TLC(Smackdown) – December 4th
Roadblock(Raw) – December 18th
अब तक सभी चीज़ें सही चल रही हैं और ऐसा मन जा रहा है कि ये सिर्फ वक़्त वक़्त की बात है Roadblock के कन्फर्मेशन से पहले। अब ये दूसरी बार होगा अगर WWE में इस साल Roadblock होता है तो, पहली बार ये Roadblock कनाडा में हुआ था। इस मेन इवेंट ट्रिपल एच ने डीन एम्ब्रूज़ को हराकर WWE World Championship अपने नाम किया था।
Published 31 Aug 2016, 19:53 IST