रैसलमेनिया 34 का रोड टू रैसलमेनिया बस कुछ हफ्तों में शुरु होने वाला है। लेकिन ग्रैंड स्टेज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा में स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन के लिए है।कयास लगाया जा रहा है कि 2 साल में पहली बार ब्रायन रिंग में उतरने वाले हैं। अभी तक WWE की तरफ से डेनियल ब्रायन को रिंग में उतरने की हरी झंडी नहीं मिली। वहीं अब WWE के COO ट्रिपल एच ने बताया है कि WWE यूनिवर्सल अब जल्द ही ब्रायन की स्टेटस पर जानकारी सामने आएगी। डेनियल ब्रायन को आचानक से ,साल 2016 में चोट के कारण संन्यास लेना पड़ा था। ये वैसा ही रिटायरमेंट था जैसा की पूर्व चैंपियन ऐज को लेना पड़ा था। डेनियल ब्रायन को रैसलिंग से संन्यास के बाद से ब्लू ब्रांड का जनरल मैनेजर बना दिया गया था। हालांकि ब्रायन की रिंग स्किल्स को काफी पंसद किया जाता था , जबकि WWE में ब्रायन काफी लोकप्रिय रैसलर थे। अब कुछ समय से ब्रायन और ब्लू ब्रांड के कमिश्नर शेन मैकमैहन के साथ विवाद चल रहा है, जिसके बाद से कयास गलाया जा रहा है कि रैसलमेनिया 34 में ब्रायन का एक शानदार मैच हो सकता है। ट्रिपल एच हाल ही में टैलिविजन क्रिट्रिक्स एसोसिएशन के साथ रॉ की 25वीं सालगिरह को प्रमोट कर थे कि तभी ब्रायन के लिए सवाल किया गया। ट्रिपल एच के मुताबिक " अभी तक मेडिकली कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी ब्रायन पूरी तरह से ठीक नहीं है और रिंग में ऐसी हालत में परफॉर्म करने से उनके लिए खतरा बढ़ सकता है। उन्हें कब रिंग में आने की अनुमती मिलती है इसपर कुछ नहीं बोल सकते। " ब्रायन को लेकर काफी बातें हो रही है जबकि बताया जा रहा है कि इस साल ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। उससे पहले शायद ब्रायन को रिंग में परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है । हालांकि ट्रिपल एच की प्रतिक्रिया कुछ और ही बयां कर रही हैं। "WWE के पास काफी अच्छे डॉक्टर्स है। जो भी ब्रायन के लिए सही होगा वो हम करेंगे। WWE के कुछ नियम और प्रोटोकॉल होते है। जिन्हें तोड़ा नहीं जा सकता है। हम भी चाहते है कि ब्रायन रिंग में वापसी करें। लेकिन अगर वो ठीक नहीं हुए तो कैसे वापसी करेंगे। ब्रायन की शादी हो चुकी है साथ ही एक बच्ची के पिता है, ये मत भूलिए की हम सब पहले इंसान है। " खैर, ब्रायन की वापसी की तस्वीर दिन पर दिन काफी गंभीर होती जा रहा है, कोई भी सुपरस्टार या कंपनी का अधिकारी उनके रिंग रिटर्न पर नहीं बोल रहा है। ऐसे में देखना होगा कि इस दिग्गज रैसलर की वापसी कब रिंग में होती है।