हाल ही में CBS स्पोर्ट्स के इन द कॉर्नर पॉडकास्ट पर ट्रिपल एच ने कहा कि रॉ और स्मैकडाउन के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनके NXT डिवीज़न से ही आ रही है। कंपनी को बाहर से ज्यादा चुनौती नहीं मिल रही। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी कहा कि NXT के स्टार्स हमेशा अपना बेंचमार्क ऊंचा कर देते हैं और इसकी वजह से मुख्य रॉस्टर के स्टार्स को प्रदर्शन करने की ज़रूरत पड़ जाती है। ये सभी स्टार्स शनिवार को शो पर दिखेंगे। इसके बाद HHH ने बताया कि NJPW या कोई और भी प्रमोशन WWE को उभरने में मजबूर नहीं कर सकती। द गेम ने ये भी कहा कि वो अपने स्टार्स को काम करने के लिए दबाब नहीं बनाते लेकिन उन्हें मंच देती है जहां से वो बड़े स्टार्स बन सकें। ट्रिपल एच, को WWE के डेवलपमेंटल ब्रैंड NXT को तैयार करने के लिए जाना जाता है और उन्होंने युवा स्टार्स को बड़े मंच पर काम करने के योग्य बनाया है। इसलिए उन्हें आज के समय का पॉल हेमन भी कहा जाता है। WWE के सबसे बड़े प्रतियोगी के बारे में सवाल पूछे जाने पर ट्रिपल एच ने कहा: “जब आप पूछते हो कि आपका दूसरा सबसे बड़ा प्रतियोगी कौन है, तो मैं कहूंगा कि रॉ और स्मैकडाउन को एक प्रमोशन से कड़ी टक्कर मिल रही है। वो प्रमोशन इस रविवार को बार्कलेज सेंटर में शो भी करने वाला है। वो है NXT।” बात करते हुए ट्रिपल एच ने आगे कहा, NXT अपना स्तर बढ़ा देगी और फिर अगले दिन WWE के मुख्य रॉस्टर को अपना स्तर बढ़ाना होगा। इसके बाद ट्रिपल एच ने NJPW के मौजूदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो WWE के काम करने के तरीके पर असर नहीं डाल सकती। उन्होंने कहा कि वो नए स्टार्स को रैसलमेनिया तक पहुंचने की राह दिखाना चाहते थे। NXT टेकओवर: ब्रुकलिन जिसे ट्रिपल एच प्रोमोट कर रहे हैं वो न्यूयॉर्क में ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में 19 अगस्त को आयोजित होगा। इसके अगले ही दिन उसी जगह पर WWE का पे पर व्यू, समरस्लैम आयोजित किया जाएगा। यहां पर हम ट्रिपल एच से सहमत हैं और ये मानते हैं कि NXT के स्टार्स मुख्य रॉस्टर के स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं। लेकिन मैं यहां पर NJPW को लेकर हंटर की राय से असहमत हूँ। NJPW के पास देने के लिए बहुत कुछ है और WWE उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी