स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच द्वारा WWE में लिए गए 2 सबसे बड़े फैसले

WWE की शुरुआत 1952 में जैस मैकमैहन और टूट्स मौन्ट के द्वारा की गई थी। इस कम्पनी का पहला नाम कौपिटल रैसलिंग कॉपरेशन (CWC) था, मगर समय के साथ इस कम्पनी ने अपने नाम के साथ बहुत बदलाव किए, कभी वर्ल्ड वाइड रैसलिंग फेडरेशन (WWWE), कभी वर्ल्ड रैसलिंग फेडरेशन (WWF) मगर 2002 आते-आते इस कम्पनी ने अपनी पहचान डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के नाम के रूप में बनाई। इस समय WWE वर्ल्ड की सबसे ज्यादा मशहूर कंपनी है। उनके द्वारा दिखाई जाने वाली रैसलिंग दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाती है। आपको बता दें कि WWE के रॉ और स्मैकडाउन एपिसोड को पूरे विश्व के 180 देशों में देखा जाता है। WWE में चेयरमैन के बाद सबसे बड़ी ताकत जनरल मैनेजर के पास होती है। कौन सा रैसलर कब, किसके खिलाफ कहाँ लड़ेगा, यह सारी बातें जनरल मैनेजर अपने विवेक से तय करता है। और इस लेख में हम 2 बडें फैसलो के बारे में बताने जा रहा हूं।

ट्रिपल एच द्वारा शील्ड में दरार

शील्ड के नाम से मशहूर रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस की तिकड़ी ने WWE में बहुत नाम कमाया। जब भी यह तीनों एक साथ रिंग पर रहते थे, तो अच्छे- अच्छे रैसलर इनका कुछ नहीं कर पाते थे। कुछ ही महीनों में ये WWE की सबसे फेमस टीम बन गई। मगर ट्रिपलएच ने बड़ी चालाकी से सैथ रॉलिंस को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप का लालच देकर इस तिकड़ी को तोड़ दिया। गौरतलब है कि उसके बाद तीनों रैसलर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रह चुके हैं।

रोंडा राउज़ी को WWE में साइन करना

साल 2018 में स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच ने WWE में यूएफसी चैम्पियन रोंडा राउज़ी को साइन किया। रोंडा राउज़ी WWE इतिहास की 5 सबसे बड़ी साइनी में से एक हैं। रोंड़ा राउज़ी ने WWE में अपनी पहली झलक रैसलमेनिया 31 में द रॉक के साथ दिखाई थी। उस समय रोंडा राउज़ी ने रिंग में आकर स्टैफनी और ट्रिपल एच दोनों को रिंग में पटका था। रॉयल रम्बल 2018 में रोंडा राउज़ी के WWE में आने का औपचारिक एलान हुआ था। उसके बाद रोंडा ने कर्ट एंगल के साथ मिलकर ट्रिपल एच और स्टैफनी के खिलाफ रैसलमेनिया में टैग टीम मैच लड़ा था। आपको बता दें कि, रोंडा ने WWE इतिहास की पहली फाइट स्टैफनी मैकमैहन के साथ ही लड़ी थी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now