मे यंग क्लासिक के लिए एक इंटरव्यू में पॉल 'ट्रिपल एच' लेवेस्क ने ESPN से WWE हॉल ऑफ फेमर, रिक फ्लेयर के स्वास्थ को लेकर बात की।
ट्रिपल एच ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फ़ोन पर बात करते हुए उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया और कहा कि दोबारा उनसे बात करेंगे।
द गेम ने बताया कि फ्लेयर के स्वास्थ में सुधार हो रहा है और उनका सुधार किसी करिश्मे से कम नहीं है। ट्रिपल एच ने बताया कि रिक फ्लेयर उन रैसलर्स में से हैं जो असली ज़िन्दगी में भी ढाई के काउंट पर किक आउट कर सकते हैं।
WWE के हॉल ऑफ फेमर, रिक फ्लेयर कई जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं से संगर्ष कर रहे हैं। कुछ समय पहले ये पूर्व रैसलर को अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनपर माइनर सर्जरी भी की गई थी।
कुछ दिनों पहले कोमा में थे और उनके करीबी दोस्त ट्रिपल एच ने उनसे बात की। ट्रिपल एच ने बताया कि अब रिक फ्लेयर के स्वास्थ में सुधार हो रहा है।
ट्रिपल एच ने बताया कि फ्लेयर को स्वास्थ समस्या थी जो समय के साथ गंभीर होते गयी और खतरनाक रूप ले लिया। किंग ऑफ किंग्स ने आगे बताया कि स्वास्थ्य को लेकर अभी भी रिक फ्लेयर की स्थिति नाजुक है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही नेचर बॉय ठीक होकर हमारे बीच होंगे।
प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में रिक फ्लेयर को सबसे ताकतवर रैसलर्स में से एक गिना जाता है। जिन्हें पता नहीं हो उन्हें बात दूं कि रिक फ्लेयर युवावस्था मे प्लेन क्रैश से भी बच चुके हैं। फिर अपना करियर वापस बनाने के लिए उन्हें अपनी रैसलिंग में बदलाव लाना पड़ा। इससे आप समझ सकते हैं कि वो जितने ताकतवर हैं!
लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Published 02 Sep 2017, 16:58 IST