WWE अफवाह : अल्बर्टो डेल रिओ को बाहर करना चाहते हैं ट्रिपल एच

पिछले कुछ महीनों से WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रिओ को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं। जब पिछले वर्ष उन्होंने WWE में वापसी करके जॉन सीना को हराकर WWE यूनाइटेड स्टेट्स का खिताब जीता था, तब कई लोगों को उम्मीद थी कि WWE उनका बेहतर इस्तमाल करेगी। उन्हें पता था कि डेल रिओ महंगे रेसलर साबित हो सकते हैं, लेकिन वह सबसे ज्यादा रूपए बनाने वाले रेसलरों में से एक नहीं हैं। ड्राफ्ट के समय, WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने कई बार अल्बर्टो को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन ट्रिपल एच ने इस आईडिया को रिजेक्ट कर दिया और विंस भी गेम क्या कह रहा है उसके मुताबिक गए। यह अफवाह चल रही है कि ट्रिपल एच और डेल रिओ के बीच सब कुछ सही नहीं है। ट्रिपल एच का मानना है कि डेल रिओ के साथ काम करना आसान नहीं। नई अपडेट से लगता है कि डेल रिओ इस वर्ष के अंत में अनुबंध खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ सकते हैं। जाहिर तौर पर ट्रिपल एच को लगता है कि डेल रिओ का अनुबंध स्तर एक मामला था और उन्हें बाहर निकलना सही विकल्प होगा बजाए ज्यादा पैसा लगाकर उन्हें WWE में बरकरार रखा जाए। एक और अफवाह है कि अल्बर्टो डेल रिओ को गेम पसंद नहीं कर रहा है। ट्रिपल एच को इसके पीछे का प्रमुख कारण माना जा रहा है और अब वह इस मामले को विंस मैकमैहन के पास ये कहते हुए ले जा रहे हैं कि WWE को मेक्सिको के सुपरस्टार से दूरी बना लेना चाहिए। उनका कारण है कि डेल रिओ बहुत पार्टी करते हैं और गर्लफ्रेंड पेज पर उनका बुरा प्रभाव है। यह देखते हुए कि पेज अभी सिर्फ 23 वर्ष की हैं और उनका भविष्य उज्जवल है तो WWE उनसे डेल रिओ को दूर ही रखना पसंद करेगा। हालांकि कई लोगों का मानना है कि मेक्सिकन सुपरस्टार के कंपनी छोड़ने पर पेज भी उनके साथ जाएंगी। पेज चोट के कारण मंडे नाईट रॉ में नजर नहीं आई थी। यह रोचक बात रही कि WWE ड्राफ्ट में दोनों को अलग-अलग कर दिया गया था, और ऐसी किस्मत सिर्फ इसी कपल की रही। पेज को रॉ में शामिल किया गया जबकि अल्बर्टो डेल रिओ को स्मैकडाउन में भेजा गया। उसी समय पेज ने अपनी और डेल रिओ की फोटो इंस्टाग्राम पर से भी हटा दी। WWE अब शायद ही डेल रिओ को चलाए और यह भी संदेहास्पद है कि स्मैकडाउन को बड़े स्टार की जरुरत है, इसके बावजूद यह कदम उठाया जाए। अल्बर्टो डेल रिओ के जाने और पेज के उनके पीछे जाने से कुछ चिंताएं होने लगी है कि ट्रिपल एच का डेल रिओ के प्रति ऐसा बर्ताव कंपनी को नुकसान पहुंचा सकता है। कंपनी को अभी दोनों सुपरस्टार्स की जरुरत है। अब चाहे कंपनी डेल रिओ के साथ और पेज के साथ आगे बढ़े या ना बढ़े, लेकिन कंपनी में नुकसान होना तय नजर आ रहा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications