दरअसल हाल ही में WWE हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने विमेंस डिवीजन के लिए एक भावुक संदेश दिया और उन्हें ऐतिहासिक विमेंस रंबल मैच का हिस्सा बनाने के लिए सबका शुक्रिया कहा। पूर्व WWE विमेंस चैंपियन ट्रिश स्ट्रेटस ने इस रविवार को WWE में पहली बार हुए विमेंस रॉयल रंबल में हिस्सा लिया था। ट्रिश ने आखिरी बार WWE में 2011 में मुकाबला किया था, जिसके बाद उनकी रंबल में 30वें स्पॉट पर एंट्री देख सभी हैरान हो गए थे। रंबल में एंट्री करने के बाद उन्होंने मिकी जेम्स और नटालिया को एलिमिनेट किया था। लेकिन आखिर में पूर्व WWE हार्डकोर चैंपियन को 'द बॉस' साशा बैंक्स ने एलिमिनेट कर दिया था।
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर WWE की विमेंस को एक अच्छा और प्रेरित मैसेज भेजा, क्योंकि उन सभी विमेंस ने उन्हें इस रविवार वैल्क फॉर्गो सेंटर में लड़ने का एक बेहतरीन अवसर दिया। वहीं उन्होंने लिखा कि शुरुआत से लेकर अब तक WWE में सभी विमेंस ने अपने आपको काफी शानदार तरीके से बिल्ड कर लिया है। 7 बार की विमेंस चैंपियन ने कहा कि उन्हें विमेंस के अंदर का वो जुनून देख बहुत अच्छा लखा। वहीं उन्हें सभी विमेंस को रिंग में परफॉर्म करता हुआ देख काफी गर्व महसूस होता है। आखिरी में उन्होंने सभी विमेंस को प्ररेरित करते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी अपना काबिलियत और अपने करेक्टर के साथ बरकार रहें। बहरहाल ट्रिश कि वापसी के बाद, उम्मीद करते हैं कि बाकी और भी पूर्व विमेंस चैंपियन को WWE रिंग में हमें देखने का मौका मिले। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया