WWE से निकाले गए रैसलर्स ने 2 दिग्गजों पर किया हमला

Enter caption

आज के दिन रैसलिंग में काफी अटैक्स देखने को मिले क्योंकि एक तरफ जहां WWE हॉल ऑफ फेम के दौरान ब्रेट हार्ट पर हमला हुआ तो वहीं ROH और NJPW के मैडिसन स्क्वायर गार्डन वाले शो के दौरान एन्जो अमोरे और बिग कैस ने रैसलर्स पर अटैक कर दिया। दरअसल, जिस समय ये सैगमेंट हुआ उस वक़्त रिंग में फेटल फोर वे विनर टेक्स ऑल मैच चल रहा था जिसका हिस्सा थे ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस पीसीओ और ब्रॉडी किंग, IWGP टैग टीम चैंपियन गुरिल्लास ऑफ डेस्टिनी ईविल और संडान तथा ब्रिस्कोस।

Ad

इससे पहले कि आपको इस सैगमेंट के बारे में बताएं, ये बताना ज़रूरी है कि एन्जो को विवादों के चलते रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले वाले एपिसोड के दौरान बाहर कर दिया गया था,जबकि बिग कैस को बुरे बर्ताव की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया था।

Ad

इस मैच के अंत के दौरान एन्जो ने सिक्योरिटी एरिया को फांदते हुए ब्रिस्कोस पर वार किया जिसकी वजह से बुली रे ने एंट्री की और जब वो और एन्जो लड़ रहे थे उसी समय बिग कैस ने भी एंट्री करके बुली रे पर वार कर दिया। इस वार के दौरान की कोई भी तस्वीर या वीडियो कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है ना ही कमेंट्री टीम ने इसपर कोई टिप्पणी की है। वो इस सैगमेंट के दौरान एकदम चुप रहे, जबकि कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करती रही।

या तो ये एक सोचा समझा अटैक था, या फिर नहीं, और शायद इसलिए कंपनी इस मामले को तूल नहीं दे रही है। वैसे ये भी मुमकिन है कि कंपनी ने एमएसजी का इस्तेमाल करके एन्जो और कैस को अपने रॉस्टर का हिस्सा बना लिया हो। इस बात का जवाब हमें आनेवाले समय में मिलेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications