आज के दिन रैसलिंग में काफी अटैक्स देखने को मिले क्योंकि एक तरफ जहां WWE हॉल ऑफ फेम के दौरान ब्रेट हार्ट पर हमला हुआ तो वहीं ROH और NJPW के मैडिसन स्क्वायर गार्डन वाले शो के दौरान एन्जो अमोरे और बिग कैस ने रैसलर्स पर अटैक कर दिया। दरअसल, जिस समय ये सैगमेंट हुआ उस वक़्त रिंग में फेटल फोर वे विनर टेक्स ऑल मैच चल रहा था जिसका हिस्सा थे ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस पीसीओ और ब्रॉडी किंग, IWGP टैग टीम चैंपियन गुरिल्लास ऑफ डेस्टिनी ईविल और संडान तथा ब्रिस्कोस।इससे पहले कि आपको इस सैगमेंट के बारे में बताएं, ये बताना ज़रूरी है कि एन्जो को विवादों के चलते रॉ की 25वीं सालगिरह से पहले वाले एपिसोड के दौरान बाहर कर दिया गया था,जबकि बिग कैस को बुरे बर्ताव की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया था।So Enzo just jumped the railing and rushed the ring. Got beat by Bully Ray. #G1Supercard pic.twitter.com/pniK4qz5Ob— Alex Allegro (@AllegroTechie) April 7, 2019इस मैच के अंत के दौरान एन्जो ने सिक्योरिटी एरिया को फांदते हुए ब्रिस्कोस पर वार किया जिसकी वजह से बुली रे ने एंट्री की और जब वो और एन्जो लड़ रहे थे उसी समय बिग कैस ने भी एंट्री करके बुली रे पर वार कर दिया। इस वार के दौरान की कोई भी तस्वीर या वीडियो कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई है ना ही कमेंट्री टीम ने इसपर कोई टिप्पणी की है। वो इस सैगमेंट के दौरान एकदम चुप रहे, जबकि कंपनी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की बात करती रही।या तो ये एक सोचा समझा अटैक था, या फिर नहीं, और शायद इसलिए कंपनी इस मामले को तूल नहीं दे रही है। वैसे ये भी मुमकिन है कि कंपनी ने एमएसजी का इस्तेमाल करके एन्जो और कैस को अपने रॉस्टर का हिस्सा बना लिया हो। इस बात का जवाब हमें आनेवाले समय में मिलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।