3 टैग टीम रैसलर्स जो असल जिंदगी में भाई हैं और 2 जो नहीं हैं

The Singh Brothers

पिछले कुछ सालों में WWE ने कई सुपरस्टार्स को एक साथ जोड़ा है यह सोचकर कि इनकी जोड़ी अच्छे से काम करेगी। लेकिन कई बार एक नकली परिवार की स्टोरीलाइन WWE में ठीक से काम नहीं कर पाती है। जब WWE ने ये खबर दी कि जेसन जॉर्डन, कर्ट एंगल के बेटे हैं तब फैंस ने इस बात को नहीं माना क्योंकि वह जानते थे कि यह झूठ है। WWE टैग टीम डिवीजन में ज्यादातर रैसलर "सगे भाई" हैं लेकिन फिर भी विंस मैकमैहन ने कई सुपरस्टार्स को एक दूसरे का भाई बना कर पेश किया है। आइए जानते हैं 3 रैसलिंग भाइयों के बारे में जो असली है और 2 जो नकली हैं।

#5 असली: द सिंह ब्रदर्स

द सिंह ब्रदर्स एक टैग टीम है जिसमें दो सगे भाई - गुरविंदर सिंह और हरविंदर सिंह हैं। दोनों ने अपना करियर ओहायो वैली रैसलिंग में शुरू किया, जहां गुरविंदर 'गोल्डन लायन' के नाम से रैसलिंग करते थे वहीं उनके भाई हरविंदर 'बॉलीवुड डॉन' के नाम से जाने जाते थे। एक टैग टीम में होते हुए दोनों को फैंस 'द बॉलीवुड बॉयज़' के नाम पर जानते थे। इन्होंने 2017 को मेन रोस्टर में अपना डैब्यू किया, जहां गुरविंदर को सुनील सिंह और हरविंदर को समीर सिंह के नाम से लाया गया। उस वक्त से ही दोनों जिंदर महल को मुकाबले जीतने में मदद कर रहे हैं। WWE दोनों को सगे भाइयों के तौर पर दिखाती है और कुछ फैंस ही जानते हैं कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के सगे भाई हैं।

#4 असली: द उसोज

The Usos

WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी के बेटे जिमी और जे उसो 5 बार के WWE टैग टीम चैंपियन हैं। काफी सालों से दोनों एक टीम में रहते हुए रैसलिंग कर रहे हैं। दोनों रिंग के अंदर और माइक पर काफी अच्छा काम करते हैं और उनके अच्छे काम की सराहना फैंस द्वारा काफी की जाती है। सिंह ब्रदर्स के मुकाबले ज्यादातर फैंस इस बात को जानते हैं कि जिमी और जे उसो असल जिंदगी में सगे भाई हैं।

#3 नकली: द डडली बॉयज़

The Dudley Boyz

अब तक की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक, द डडली बॉयज की टीम बबा रे डडली और डी-वॉन डडली से मिलकर बनी है। WWE दोनों को सगे भाइयों की तरह दिखाती है लेकिन फैंस के लिए इस बात को मानना काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों के शरीर का रंग एक दूसरे से काफी अलग था। इसलिए इस बात को जान गए थे कि दोनों असल जिंदगी में सिर्फ दोस्त हैं।

#2 असली: द हार्डी बॉयज़

The Hardy Boyz

काफी सालों के बाद द हार्डी बॉयज़ ने रैसलमेनिया 33 में अपनी वापसी की, जहां उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। इस समय दोनों टैग टीम में रहते हुए काम नहीं कर रहे क्योंकि मैट चोटिल हैं और जैफ रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में हैं। लगभग सभी फैंस इस बात को जानते हैं कि दोनों एक दूसरे के सगे भाई हैं।

#1 नकली: द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन

One of the best tag teams of all time

साल 1997 में पहले हैल इन ए सैल मैच के दौरान पॉल बेयरर ने WWE यूनिवर्स की पहचान केन से कराई। वह रिंग में आए और आते ही उन्होंने अंडरटेकर को टूम्बस्टोन दिया जिससे उनको हार का सामना करना पड़ा। एक दूसरे से दुश्मनी करने के बाद WWE ने दोनों को एक टैग टीम में डाल दिया। दोनों एक दूसरे से मिलता-जुलता किरदार निभा रहे थे और इस कारण इन दोनों को भाई बनाने का आइडिया काम कर गया। इन दोनों को कई मौकों पर भाइयों की तरह दिखाया गया लेकिन असल जिंदगी में इन दोनों के बीच खून का रिश्ता नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications