#3 नकली: द डडली बॉयज़
अब तक की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक, द डडली बॉयज की टीम बबा रे डडली और डी-वॉन डडली से मिलकर बनी है। WWE दोनों को सगे भाइयों की तरह दिखाती है लेकिन फैंस के लिए इस बात को मानना काफी मुश्किल था क्योंकि दोनों के शरीर का रंग एक दूसरे से काफी अलग था। इसलिए इस बात को जान गए थे कि दोनों असल जिंदगी में सिर्फ दोस्त हैं।
Edited by Staff Editor