#1 नकली: द ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन
साल 1997 में पहले हैल इन ए सैल मैच के दौरान पॉल बेयरर ने WWE यूनिवर्स की पहचान केन से कराई। वह रिंग में आए और आते ही उन्होंने अंडरटेकर को टूम्बस्टोन दिया जिससे उनको हार का सामना करना पड़ा। एक दूसरे से दुश्मनी करने के बाद WWE ने दोनों को एक टैग टीम में डाल दिया। दोनों एक दूसरे से मिलता-जुलता किरदार निभा रहे थे और इस कारण इन दोनों को भाई बनाने का आइडिया काम कर गया। इन दोनों को कई मौकों पर भाइयों की तरह दिखाया गया लेकिन असल जिंदगी में इन दोनों के बीच खून का रिश्ता नहीं है।
Edited by Staff Editor