SmackDown के बैकस्टेज दिग्गज अंडरटेकर को देखा गया

Ankit

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड बर्मिंघम, अलाबामा में हुआ था ।अब रॉयल रंबल को कुछ हफ्ते बचे है लेकिन उससे पहले ब्लू ब्रांड का एपिसोड ज्यादा अच्छा नहीं हुआ। इस बार शो में जबरदस्त मैच नहीं थे लेकिन बैकस्टेज काफी शानदार नजारा रहा। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के लैजेंड बैकस्टेज पर दिखाई दिए थे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया की अफवाहों को दूर करने के लिए ये सब किया गया है। अंडरटेकर इस बार ब्लू ब्रांड के बैकस्टेज दिखे। आखिरी बार डैडमैन को रैसलमेनिया 33 में देखा गया था जब उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था। अंडरटेकर को रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने अपने रैसलिंग गीयर रिंग में रख दिए थे। इस मैच के बाद अंदाजा लगाया था कि टेकर ने रिटायरमेंट ले लिया है। डैडमैन अभी तक अपने करियर में रैसलमेनिया में सिर्फ दो बार हारे हैं। फिलहाल अभी तक ये सामने नहीं आया है कि आखिरी क्यों अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव के बैकस्टेज आए थे। वहीं ये लगभग तय है कि डैडमैन 22 जनवरी को होने वाली रॉ की 25वीं सालगिरह पर आने वाले है। इतना ही नहीं टेकर के साथ उस दिन कई सारे दिग्गज भी मौजूद होंगे। उम्मीद है कि रैसलमेनिया में सीना बनाम अंडरटेकर का एक मैच हो सकता है जिसकी जानकारी कुछ हदतक सामने आई हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के ब्रायन एल्वारेज ने अब इन दोनों के मैच को लेकर बड़ी बात सामने रखी हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि ये मैच किस तरीके से होगा। उन्होंने अंदाजा लगाया है कि रॉ में आकर अंडरटेकर रिटायरमेंट का एलान करेंगे। और इस बीच रिंग में जॉन सीना आएंगे और अंडरटेकर को एक बार अंतिम मैच के लिए चैलेंज करेंगे। जिसके बाद रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच होगा। वैसे अभी रॉ की 25 वीं सालगिरह में भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। क्या पता यहां से कोई नई स्टोरीलाइन इन दोनों के बीच शुरू हो क्योंकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं।