WWE न्यूज: रोमन रेंस के बचपन की अनदेखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई

WWE.com पर हाल ही में WWE यूनिवर्स के लोकप्रिय स्टार्स की तस्वीर पोस्ट की। इस लिस्ट में रोमन रेंस, कोफी किंग्स्टन, बेली और जॉनी गर्गानो जैसे स्टार्स शामिल हैं।

हमने हमेशा अपने पसंदीदा स्टार को उसी रूप में देखा है जैसे वो टेलीविज़न पर दिखते हैं या फिर जैसा उन्हें दर्शकों के सामने दिखाया जाता है। लेकिन इन स्टार्स के बचपन की तस्वीर देखने लायक है क्योंकि इस समय ये वो स्टार्स नहीं थे जो आज हैं।

हाल ही में फास्टलेन पीपीवी में रोमन रेंस ने अपना इन रिंग डेब्यू किया जहां उन्होंने अपने शील्ड भाई डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन का सामना किया।

ल्यूकीमिया की वजह से रोमन रेंस को करीब पांच महीनों के लिए WWE रिंग से दूर रहना पड़ा था और अब वो इस बीमारी से उभर चुके हैं और इसके बाद रिंग में वापसी भी कर ली। इस समय द बिग डॉग का फ्यूड ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रहा है और रैसलमेनिया 35 में भी दोनों मॉन्स्टर्स की भिड़ंत होगी।

लिस्ट में दूसरे स्टार जिनकी तस्वीर सामने आई है वो है कोफी किंग्स्टन। इस समय कोफी किंग्स्टन WWE मैनेजमेंट और खासकर के विंस मैकमैहन से संघर्ष कर रहे है तांकि उन्हें रैसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिले। WWE.com पर पोस्ट की गई तस्वीर पर एक नज़र डालते हैं।

WWE द्वारा पोस्ट किए गए इस मजेदार तस्वीर में छोटे रोमन रेंस को ट्रिस स्ट्रेटस के पोस्टर के साथ देखा जा सकता है।

वहीं दूसरे तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्हें द माचो मैन अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। एक फैन के रूप में रोमन रेंस के लिए ये एक यादगार लम्हा होगा।

WWE द्वारा पोस्ट किए गए फोटो में कई स्टार्स मौजूदा रोस्टर्स का हिस्सा हैं और 7 अप्रैल 2019 को रैसलमेनिया 35 में शिरकत करते देख सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now