WWE ने सभी फैंस को चौंकाते हुए रोमन रेंस की कंपनी की वैलनेस की पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। रोमन रेंस के सस्पेंशन की वजह से WWE के अगले पीपीवी बैटलग्राउंड में उनके खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रोमन रेंस को सस्पेंड किए जाने के बाद उनको कई लाइव इवेंट्स से उनका नाम हटा दिया गया है। इन लाइव इवेंट्स में रोमन रेंस मेन इवेंट का हिस्सा भी थे। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस का नाम 16 जुलाई को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होने वाले लाइव इवेंट से हटा दिया गया है। अब इन मेन इवेंट में शील्ड के दोनों सदस्य डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस आमने सामने होंगे।
जबकि लाइव इवेंट के दूसरे मैच में नेविल का सामना क्रिस जैरिको और जॉन सीना का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होगा।
इसके अलावा लाइव इवेंट में WWE टैग टीम चैंपियन न्यू डे , द क्लब, केविन ओवंस, शेमस, मार्क हैनरी, अपोलो क्रूज, नताल्या, बैकी लिंच और दूसरे स्टार्स मौजूद रहेंगे।
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट, उनके पिता रिक फ्लेयर, जैक रायडर शामिल नहीं होंगे।
Edited by Staff Editor