रॉयल रंबल पीपीवी 28 जनवरी को वेल्स फर्गो सेंटर में होने वाली है। इस मेगा इवेंट के लिए मंच तैयार है और लगभग तमाम मैच को शामिल कर लिया गया है। मैच कार्ड में अब सिर्फ कुछ मुकाबले रहे गए है जो डाले जाने बाकी है। रॉयल रंबल में पहली बार विमेंस का रंबल मैच होना है जिसके लिए काफी सुपरस्टार्स की पुष्टि हो गई है। वहीं मैंस के लिए भी कई नाम सामने आ गए है। आपको बता दे कि समोआ जो का नाम रंबल मैच से हटा दिया गया। समोआ जो पैर में गंभीर चोट आई है जिसके कारण उन्हें पीपीवी से बाहर होना पड़ा। बताया जा रहा है कि समोआ जो को लगभग 2 हफ्ते का वक्त ठीक होने में लगेगा। रंबल मैच के लिए कई दिग्गजों की वापसी भी हो सकती है। विमेंस रॉयल रंबल के लिए अभी तक तय किए गए महिला रैसलर्स के नाम- 1-असुका 2-रुबी रायट 3-लिव मॉर्गन 4-सारा लोगन 5-साशा बैंक्स 6-नाया जैक्स 7-बैली 8-नेओमी 9-लटालिया 10-पेज 11-सोनिया डेविल 12-मैंडी रोज 13-मिकी जेम्स 14-टमिना स्नूका 15-लाना 16-कार्मेला 17-बैंकी लिंच इसे भी पढ़ें: Royal Rumble के विनर्स से जुड़े 5 मजेदार फैक्ट्स जो आप नहीं जानते वहीं दूसरी ओर मैंस के रॉयल रंबल मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का एलान कर चुके है। 1-जॉन सीना 2-फिन बैलर 3-रैंडी ऑर्टन 4-शिंस्के नाकामुरा 5-इलायस 6-बैरन कॉर्बिन 7-वोकन मैट हार्डी 8-ब्रे वायट 9-रुसेव 10-एडन इंग्लिश मैंस रंबल मैच से समोआ जो को हटा दिया गया है जबकि कुछ मैचों का कार्ड तैयार कर दिया गया। चलिए एक नजर डालते है रॉयल रंबल पीपीवी के मैच कार्ड पर- ब्रॉक लैसनर vs केन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन ( यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) एजे स्टाइल्स vs केविन ओवंस-सैमी जेन ( चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच) सैथ रॉलिंस -जेसन जॉर्डन vs शेमस-सिजेरो (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच) द उसोज vs शेल्टन बेंजामिन-चेड गेबल (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप ) खैर, अभी तक ये मैच सामने आ चुका है। यूएस चैंपियनशिप के लिए विरोधी तय होना बाकी है।जिंदर महल का सामना जेवियर वुड्स से है जबकि मोजो रॉउली का मैच बॉबी रुड से होगा। इन दोनों मैच में से जो भी जीतेगा वो खिताबी मुकाबला में हिस्सा लेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में रॉयल रंबल के किए किन किन मैचों को तय किया जाता है।