The Hannibal Tv को दिए WWE वैटरेन रैसलर मिसी हैट ने बोला कि पेज को जो करियर खत्म करने वाली चोट आई है वो उनकी गलती से लगी है। मिसी के मुताबिक अगर पेज को इंजरी थी तो उन्हें WWE के साथ करार नहीं करना चाहिए था।इसके अलवा अपने इंटरव्यू में मिसी ने उनका फोटो, लीक वीडियो और कई मुद्दों पर बात की। मिसी हैट ने साल 2016 में प्रो-रैसलिंग से संन्यास ले लिया था। मिसी हैट ने मैनेजर से लेकर रिंग परफॉर्मक की भूमिका भी निभा चुकी हैं जबकि WWE, ECW और WCW को भी प्रमोट कर चुकी हैं। आपको बता दे कि पेज को दिसंबर में हुए रॉ के हाउस शो के दौरान साशा बैंक्स की एक किक से चोट आई थी । जिसके बाद मैच को रोक दिया गया था। गंभीर चोट के कारण पेज ऐतिहासिक रॉयल रंबल मैच में हिस्सा नहीं ले पाईं। इसके इसके अलवा WWE के डॉक्टर्स के मुताबिक पेज का रिंग में वापसी करना अब मुश्किल हैं। इतना ही नहीं इससे पहले भी पेज को गर्दन में चोट आई थी जिसके कारण उन्हें रिंग से ब्रेक लेना पड़ा था । पेज की इंजरी के साथ उन्होंने पेज की वीडियो और तस्वीर लीक होने पर भी बोला। उनके मुताबिक अपने करियर को देखते हुए पेज को ध्यान रखना चाहिए। वहीं मिसी हैट के मुताबिक " मेरे ख्यास से पेज के पास काफी अच्छा मौका था को वो अपने करियर को शानदार बना सके। लेकिन उन्होंने सब कुछ बिगाड़ दिया। अब शायद जो उन्हें चोट आई है उसके बाद उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। अपनी स्किल्स से वो काफी अच्छा पैसा कमा सकती थी। मैंने सुना कि गर्दन की चोट के कारण WWE अब उन्हें वापस लेना नहीं चाहता है। पेज की अभी वो उम्र नहीं है जो गर्दन की चोट की सर्जरी करवाए। "
इसके अलाव पूर्व सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस ने पेज के संन्यास पर भी बोल। ट्रिश ने हाल ही में लिलियन के पोडकास्ट में दस्तक दी जहां उन्होंने पेज के बारे में बताया। ट्रिश के मुताबित पेज की जो पहले रिपोर्ट आई थी उससे साफ हो गया था कि उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन साथ ही कंपनी को कहा है कि उनके लिए कुछ अच्छा काम तलाश करे। शायद पेज अपनी टीम की मैनेजर बन सकती हैं। खैर, पेज को अभी चोट है और वो रिंग में दस्तक नहीं दे रही है। हालांकि पेज अभी पब्लिकली फैंस के सामने आती रहती हैं। बताया जा रहा है कि पेज का करियर लगभग खत्म हो गया है लेकिन आने वाले दिनों पेज के लिए अच्छी खबर आ सकती है।