समोआ जो के पहले WWE मैच का वीडियो

कुछ सालों पहले WWE ने 2001 का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें समोआ जो अपना पहला मैच लड़ रहे थे। इसमें उनका सामना एसा रोस से हुआ। समोआ जो और जॉन सीना एकसाथ UPW में ट्रेनिंग किया करते थे और अगर उनके बीच कोई फ्यूड हुआ तो एक अच्छी स्टोरी बन सकती है। UPW से शुरुआत करने के बाद जो प्रो रैसलिंग जीरो-1 चले गए (जिसके मालिक जापानी रैसलिंग लेजेंड शिंया हाशिमोटो हैं) वहां पर उन्होंने रिंग ऑफ हॉनर में समय बिताया और जो के नाम सबसे लम्बे समय तक ROH चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है। WWE में शानदार डेब्यू करने के पहले समोआ जो ने TNA में भरपूर समय बिताया। उसके बाद वो रॉ ब्रैंड से जुड़े और अब यूनिवर्सल चैंपिनशिप के नंबर 1 कंटेंडर हैं। मंडे नाईट रॉ के पे पर व्यू द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पर उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। समोअन सबमिशन मशीन ने लम्बा सफर तय किया है और शायद उनके लिए इससे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता है। ये रहा 2001 में लिया गया समोआ जो के पहले WWE मैच का क्लिप:

youtube-cover

यहां पर समोआ जो का अलग ही स्टाइल और लुक हैं और इससे हमें पता चलता है कि आज के समोआ जो के बीज कहां बोए गए थे। अच्छा हुआ उस समय उन्हें साइन नहीं किया गया नहीं तो वो आज के टॉप स्टार नहीं बन पाते, इस रविवार को समोआ जो का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से मुकाबला होने जा रहा है और ये मैच उनके करियर का सबसे बड़ा मैच होगा। यहां पर चाहे उनकी जीत हो या हार, जो को काफी फायदा होने वाला है। समोआ जो साल 2001 में कंपनी से नहीं जुड़े ये अच्छी बात है। वो ऐसे रैसलर हैं जिन्हें बाहर जाकर अपना नाम बनाने की ज़रूरत थी। ऐसा करते हुए वो कंपनी में बड़े टैलेन्ट के रूप में वापस आए हैं। हालांकि जो ने साल 2001 में अच्छा प्रदर्शन किया था फिर भी उन्हें नहीं चुना गया, इसपर हमें हैरानी हो रही है। लेकिन जो हुआ समोअा के लिए अच्छा हुआ। लेखक: रोहित नाथ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी