शार्कनेडो फ्रैंचाइजी की फिल्म में सैथ रॉलिंस एक सुपर फिजिसिस्ट बने हैं, फॉर्स जॉइन कर शार्क से मानवता की रक्षा करते हैं। शार्कनेडो 4: द फॉर्थ अवेकंस में रॉलिंस एस्ट्रो टेक लोपेज की भूमिका में हैं। ये फिल्म SyFy नेटवर्क पर प्रीमियर हुई, जोकि पहले स्मैकडाउन का घऱ था, लेकिन इसी साल स्मैकडाउन WWE नेटवर्क पर शिफ्ट हुआ है।
इस फिल्म में सैथ रॉलिंस के अलावा टारा रीड, गैरी बुसे, डेविड हैसलहॉफ, गिलबर्ट गोटफ्राइड, स्टीव गुटनबर्ग जैसे स्टार्स ने भी अभिनय किया है।
WWE द्वारा ट्वीट किए गए इस पोस्ट में सैथ रॉलिंस की वीडियो है, जिसमें वो फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात कर रहे हैं।
सैथ रॉलिंस पहली बार किसी फिल्म में नजर आए हैं। सैथ टैम्पल नाम की फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके अलावा वेस्ली स्नाइप्स और एन हैची होंगी। ये फिल्म WWE स्टूडियो और ईइबश पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगी। समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस का सामना फिन बैलर के साथ होगा।Don't miss #TheMan @WWERollins in #Sharknado4 TONIGHT on @Syfy! https://t.co/HvetAFydvY @SharknadoSyfy
— WWE (@WWE) July 31, 2016