मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं। वहीं रॉ में कुछ अलग ही तरह की स्टोरीलाइन देखने को मिली। इस बार शो की शुरुआत विंस मैकमैहन ने की। इस दौरान उनके प्रोमो के बीच में ही स्मैकडाउन के सुपरस्टार रोमन रेंस और WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्स्टन आ गए। इन दोनों स्टार्स रॉ शो पर आने से फैंस काफी ज्यादा हैरान रहे गए।
गौरतलब है कि हाल में ही सुपरस्टार शेक-अप हुआ था। इस दौरान स्मैकडाउन के स्टार एजे स्टाइल्स और उसोज रॉ में ड्राफ्ट किये गए थे जबकि रॉ के सबसे स्टार के रूप में देखे जा रहे रोमन रेंस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया था। इसी वजह से रोमन और कोफी के रॉ में आने से फैंस हैरान रह गए। रॉ में इस बार सिर्फ यहीं दो स्टार्स नज़र नहीं आए बल्कि इनके अलावा डेनियल ब्रायन और लार्स सुलिवन भी नज़र आए। जिसके बाद विंस ने एक नये नियम की घोषणा कर दी।
इस वाइल्ड कार्ड नियम के अनुसार हर ब्रांड के कोई भी चार सुपरस्टार रॉ और स्मैकडाउन में नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा शो के दौरान उन्होंने रैसलमेनिया के दो बड़े मैचों के रीमैच का भी ऐलान किया। इसमें रोमन रेंस का सामना ड्रू मैकइंटायर से हुआ जबकि कोफ़ी का सामना ब्रायन से हुआ। रोमन और ड्रू के मैच के दौरान शेन और इलायस आ गए थे और उनकी इस वजह से इस मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका । दूसरी तरफ कोफ़ी ने ब्रयान को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया।
इस बार का सुपरस्टार शेक-अप कुछ ख़ास नहीं रहा था, ऐसे में ये बड़ा बदलाव एक बार फिर से दोनों ब्रांड को काफी दिलचस्प बना सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE कैसे इस नियम को प्रयोग करता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं