विंस मैकमैहन ने बेचा WWE का कुछ हिस्सा, शुरू की अपनी नई कंपनी

Ankit

WWE के CEO विंस मैकमैहन ने कंपनी के 100 मिलियन यूएस डॉलर के स्टॉक को बचकर नई कंपनी शुरु की है, जिसका नाम अल्फा एंटरटेनमेंट है और इस कंपनी द्वारा पांच ट्रेडमार्क "XFL" के लिए फाइल किए है। हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि विंस WWE को बचने का मन बना रहे है और अल्फा एंटरटेनमेंट नामाक कंपनी में पैसा लगाना चाहते है। WWE के स्पोकमैन ने बताया कि अल्फा एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी का आगाज हुआ है जो फुटबॉल जैसे खेलों में मदद करेने वाली है। "XFL" एक अमेरिकन फुटबॉल लीग है जो साल 2001 में शुरु हुई थी। दिन के शुरुआत में WWE के स्टॉक 32.27 USD थे , लेकिन धीरे धीरे 31.87 USD पर गिरने लगे लेकिन जैसे ही स्टॉक 30.80 USD पर पहुंचे तभी विंस ने इसे बेच दिया। बताया जा रहा है कि WWE के स्टॉक को बेच कर अल्फा एंटरटेनमेंट को फाइनांस किया है। "XFL "के पांच ट्रेडमार्क कुछ इस प्रकार है- डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ प्रोफेशनल फुटबॉल कंटेंट, डाउनएबल सोफ्टवेयर, टॉयस एंड स्पोर्टिंग गुड्स, अपैरल और कई अन्य चीजें।

इन सबके बाद WWE ने एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें बताया गया है कि विंस मैकमैहन अब और स्टॉक नहीं बेचने वाले है और वो कंपनी के CEO की भूमिका निभाने वाले हैं। "21 दिसंबर 2017 को WWE के CEO और चेयरमैन विंस मैकमैहन ने कंपनी के 3,340,000 के शेयर्स को क्लास ए के एक कोमन स्टॉक के रुप में नियम 144 एक्ट ऑफ 1993 तहत बेच दिया है। अब विंस अल्फा एंटरटेनमेंट में अपना पैसा लगाने वाले है। फिलहाल, अभी तक विंस ने अपने फ्यूचर के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन वो WWE के चेयरमैन बने रहेंगे। " खैर, मैकमैहन ने अभी कंपनी के सिर्फ 4.3 प्रतिथत शेयर्स को बेचा है, अभी भी विंस के पास WWE के 82.8 प्रतिशत शेयर्स है, जिसको वो वोटिंग के आधार पर बेच सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications