रैसलिंगइंक में हाल ही में एक वीडियो अपलोड हुई है, जिसमें पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने WWE के शो रॉ की कड़ी निंदा की और उसे 'टीवी पर आने वाला सबसे घटिया शो बताया।' उन्होंने पिछले हफ्ते की शो की भी खूब आलोचना की, जिसमें कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन आए थे। पिछले हफ्ते रॉ में इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल हुआ और विंस मैकमैहन ने वापसी करते हुए ऐलान किया कि शेन स्मैकडाउन के कमिश्नर होंगे और स्टेफनी मैकमैहन रॉ की कमिश्नर होंगी। हाल ही में यह बात सबकी नज़र में आई है कि रॉ की टीवी रेटिंग सबसे नीचे गिरी हैं। 4 जुलाई को हुई रॉ की टीवी रेटिंग 1.87 थी, जोकि पिछले 20 सालों में रॉ की सबसे कम रेटिंग थी। WWE ने विंस रूसो को 1992 में राइटर के रूप में साइन किया था। उसके बाद वो बड़ी जल्दी WWE के हेड राइटर बन गए और उन्होंने एटिट्यूड एरा की कई स्टोरीलाइन भी लिखी। उसके बाद उन्होंने WCW के साथ करार किया और वो कई बार TNA के साथ भी काम कर चुके हैं।