ऐसी खबरें सामने आई है कि NXT से मेन रोस्टर में आए WWE सुपरस्टार से विंस मैकमैहन खुश नहीं है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि विंस मैकमैहन WWE टैलेंट्स को लेकर काफी सख्त हैं। बुकिंग के लिहाज़ से देखा जाए तो हाल ही में NXT से बुलाए गए स्टार्स कुछ खास कमाल नहीं कर रहे हैं। इस बार अपोलो क्रूज शिकार बने हैं, जिन्होंने शुरुआत में अपनी रिंग क्वालिटी से सबको प्रभावित किया था। मेन रोस्टर में आने के बाद से वो दर्शकों के बीच कोई खास जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। डेली रैसलिंग न्यूज के मुताबिक हालात बद से बदतर हो गए हैं, उन्होंने मनडे नाइट रॉ में क्रिस जैरिको के साथ हुए मैच को लेकर बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ा है क्रूज की कद काठी काफी अच्छी है और उनके पास काफी स्किल्स है। लेकिन जैसा WWE ने सोचा था, उनका मेन डैब्यू में अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा। अभी वो शेमस के साथ काम रहे हैं, विंस को क्रूज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।